धमतरी

‘मॉं’ अभियान: महानदी को संवारने नगरी में उमड़े लोग, जनप्रतिनिधि- अफसरों संग मिलकर की सफाई
24-May-2025 3:29 PM
‘मॉं’ अभियान: महानदी को संवारने नगरी में उमड़े  लोग, जनप्रतिनिधि- अफसरों संग मिलकर की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 24 मई। महानदी अवेकिंग अभियान ‘‘मॉं’’ के तहत नगरी में महानदी को संवारने जनसमुदाय उमड़ा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलकर महानदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत कुछ दिनों पहले मंदिर से की गई है। फरसियां और सामतरा में यहां के लोगों द्वारा श्रमदान कर जो महानदी को स्वच्छ करने का काम किया गया है, वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि महानदी के उद्गम स्थल को संवारने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिसके तहत् महानदी में लाईनिंग, विद्युत, सडक़ चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण, बोटिंग, रोपवे आदि कार्य किए जाएंगे। इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है। जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर, एसपी और ग्रामीणों ने कुण्ड निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

 

ग्रामीणों को निस्तारी सुविधा प्रदान करने के लिए महामाई मंदिर परिसर के समीप कुण्ड निर्माण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा सहित कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, डीएफओ  कृष्ण जाधव के अलावा पूर्व विधायक पिंकी शिवराज ध्रुव, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भूमिपूजन किया।

भूमि वन विभाग की है, जिसका पट्टा ग्राम समिति को दिया गया है। मंदिर परिसर में निर्मित कुण्ड का उपयोग आमजनों द्वारा निस्तारी के लिए किया जाता है। इस कुण्ड के बन जाने मंदिर के अंदर के कुण्ड को उपयोग में नहीं लाया जायेगा। इस मौके पर उपस्थितों ने महानदी बचाने की शपथ भी ली।


अन्य पोस्ट