धमतरी

कुरुद जनपद: राशि आवंटन में भेदभाव का आरोप, विपक्ष ने किया सामान्य सभा का बहिष्कार
24-May-2025 3:09 PM
कुरुद जनपद: राशि आवंटन में भेदभाव का आरोप, विपक्ष ने किया सामान्य सभा का बहिष्कार

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 24 मई। पंद्रहवें वित्त की राशि के लिए कार्य योजना तैयार करने जनपद पंचायत में सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई। विकास कार्यों के लिए हो रहे वित्तीय आवंटन में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के विरोध में कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए बहिर्गमन कर दिया।

 शुक्रवार को कुरूद जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सामान्य सभा आहुत की गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 25-26 में मिलने वाली 15वें वित्त मद की राशि के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति एवं जनपद सदस्यों से कार्य योजना मांगी गई।

 

सत्तापक्ष के मुकाबले विपक्ष के जनपद सदस्यों को कम राशि आबंटित किए जाने के प्रस्ताव का विरोध जताते हुए कांग्रेस समर्थित सदस्य लिली श्रीवास ने कहा कि सभी समान रूप से चुनाव जीत करके आए है तो इस तरह के भेदभाव उचित नहीं है।सत्तापक्ष के सदस्यों को अनुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है, जबकि विपक्षी सदस्यों को विकास कार्यों से वंचित किया जा रहा है, जो लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है।

जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का भेदभाव से पंचायत व्यवस्था कमजोर होगी, साथ ही इस कदम से क्षेत्र की जनता के साथ भी अन्याय होगा।

बैठक में इस बात की कोई सुनवाई नही होने से नाराज बनीता सिन्हा, लिली श्रीवास सभा का बहिष्कार कर बाहर निकल गई।

 इस बारे में सीईओ अमित सेन ने कहा कि अभी शासन से राशि आबंटित नहीं हुई इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इससे संबंधित विपक्षी सदस्यों की कोई शिकायत होगी तो उसे दूर करने पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष सतीश जैन, सभापति आनंद यदु, एवन साहू, सिन्धु बैस, चन्द्रशेखर साहू, महेश ध्रुव, शकुन्तला देवांगन एवं जनपद सदस्य शामिल थे।


अन्य पोस्ट