धमतरी

65 केंद्रों में हुई प्री-बीएड व प्री-डीएलएड की परीक्षा, 4292 परीक्षार्थी अनुपस्थित
23-May-2025 5:40 PM
65 केंद्रों में हुई प्री-बीएड व प्री-डीएलएड की परीक्षा, 4292 परीक्षार्थी अनुपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मई।
व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 22 मई को दो प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। प्री-बीएड और प्री-डीएलएड की परीक्षा दो पालियों में जिले के 65 केंद्रों में हुई। परीक्षा में शिक्षक बनने की पढ़ाई करने के लिए 15526 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और शिक्षक अभिरूचि से संबंधित 100 अंकों के 100 सवाल पूछे गए। प्री-बीएड और प्री-डीएलएड की परीक्षा 65 केंद्रों में हुई, जिसमें 4292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा से 4292 अनुपस्थित दोनों परीक्षा में 15 हजार 526 परीक्षार्थियों ने शामिल होने पंजीयन कराया। इनमें से 11 हजार 234 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 4292 अनुपस्थित रहे। सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक प्री-बीएड की परीक्षा हुई। इसमें 5852 परीक्षार्थियों में से 1846 अनुपस्थित व 4006 उपस्थित रहे। इसी तरह प्री-डीएलएड की परीक्षा में 9674 में से 2446 अनुपस्थित व 7228 उपस्थित रहे।

पुलिस बल व उडऩदस्ता दल मौजूद रही
कुरूद और भखारा में भी बना सेंटर परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण धमतरी के अलावा कुरूद, भखारा, आमदी व आसपास गांवों के स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया। कई छात्रों को केंद्र ढूंढने में भी परेशानी हुई। प्री-बीएड की परीक्षा के लिए 23 और प्री-डीएलएड की परीक्षा के लिए 42 केंद्र बनाए गए थे। प्रवेश निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल व उडऩदस्ता दल भी मौजूद रही।
 

 

इस तरह प्रश्न पूछे गए
शिक्षकों के लिए मनोवैज्ञानिक दक्षता क्यों महत्वपूर्ण है। शिक्षकों में लचीलापन क्यों आवश्यक है। राष्र्ट्रीय शिक्षा नीति के क्या उद्देश्य हैं। आपके मतानुसार कक्षा संप्रेषण कैसा होना चाहिए- कठिन, सामान्य, रोचक, व्यापक। कौन सा ई-लर्निंग प्लेटफार्म नहीं है- कोर्सेरा, उडेमी, नेटफ्लिक्स, खान अकादमी। शुद्र कौन थे यह किसकी रचना है। दि इंडियन स्ट्रगल किसकी आत्मकथा है। छत्तीसगढ़ का सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। जैसे सवाल पूछे गए।


अन्य पोस्ट