धमतरी

सुशासन तिहार के तहत जी-जामगांव में लगा समाधान शिविर
23-May-2025 4:10 PM
सुशासन तिहार के तहत जी-जामगांव में लगा समाधान शिविर

कुरुद, 23 मई। सुशासन तिहार के तहत आज विकासखंड के कुरूद के ग्राम पंचायत जी-जामगांव में समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 5 हजार 495 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मांग संबंधी 5417 और शिकायत संबंधी 78 आवेदन शामिल हैं। अधिकारियों ने अधिकांश प्रकरणों का हल मौके पर ही कर दिया।  गुरुवार को कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत जी-जामगांव में समाधान शिविर में अंवरी मूरा, गणेशपुर, मड़ेली, सरबदा, कचना, नवागांव, भैंसंबोड, जरवायडीह,जामगांव को शामिल किया। शिविर में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने बताया कि दिनदयाल उपाध्यक्ष के की व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गांवों में शिविर लगाने का निर्णय लिया है। जिसके माध्यम से ग्रामीण घर बैठे अपनी समस्या का समाधान पा रहे हैं।

जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने कहा कि देश के अधिकांश भूभाग पर भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार काबिज है,  पार्षद से प्रधानमंत्री और पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही विचार धारा के लोग बैठे है ऐसे में हमें अपने क्षेत्र में विकास को गति देनी होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति सिंधु बैसबैस ने बताया कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए कुपोषण के खिलाफ जंग छेड़ी गई है।

 

इस शिविर में क्षेत्र की गर्भवती माताओं की गोद भराई और बच्चों को सुपोषण किट का वितरण किया गया है। इसके पूर्व समाधान शिविर में जनप्रतिनिधियों ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया एवं विभागीय अधिकारियों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। जिसमें जिला पंचायत सदस्य कुलेश्वरी गायकवाड, जनपद सभापति चन्द्रशेखर साहू, मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू, ललिता भतपहरी, गंगा साहू, नारायणगिरी गोस्वामी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल थे।

शिविर समापन के बाद  जनपद सीईओ अमित सेन ने बतलाया कि विभिन्न विभागीय योजनओं से संबंधित स्वीकृति आदेश एवं सामग्री का वितरण किया गया। जिसमे 47 हितग्राहियो को पेशन स्वीकृति आदेश, 11 को आवास की चाबी, 7 को नवीन राशन कार्ड,  3 की गोद भराई, 3 को अन्नप्रासन्न, 4 को सुपोषण किट, 7 को किसान किताब 6 को बैगन पौधा, 5 विद्यार्थियों को गणवेश,5 हितग्राहियों को वय वंदन कार्ड वितरण किया गया। साथ ही 124 हितग्राहियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण, परिवहन विभाग द्वारा 6 को लारनिंग लाईसेंस और 6 चरवाहो को मानदेय राशि वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट