धमतरी

लोहरसी में 10वीं का परिणाम महज 23 फीसदी
23-May-2025 2:17 PM
लोहरसी में 10वीं का परिणाम महज 23 फीसदी

34 में सिर्फ 5 उत्तीर्ण, पालकों ने कलेक्टोरेट में किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 23 मई। शासकीय हाईस्कूल लोहरसी में 6 विषय होने के बावजूद 10वीं बोर्ड का परिणाम बेहद खराब रहा। कुल 34 छात्र-छात्राओं में से सिर्फ 5 ही पास हो सके। 3 छात्र ग्रेस मार्क से पास हुए। 7 को पूरक मिला और 17 फेल हो गए। इस पर नाराज पालक, छात्र और जनप्रतिनिधि गुरुवार को कलेक्टर से मिलने पहुंचे। उन्होंने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। पालकों ने बताया कि स्कूल में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी सहित 6 विषयों के शिक्षक पदस्थ हैं। इसके बाद भी पढ़ाई का स्तर गिरा है।

 

सरपंच महेश्वरी गजेन्द्र, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीष साहू, देवनारायण गजेन्द्र, कमल नारायण सिन्हा, हरिनारायण सिन्हा, ओंकार सोनवानी और संतराम साहू ने कहा कि प्रभारी प्राचार्य और अन्य शिक्षिकाएं पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं। न पालक समिति की बैठक होती है, न बच्चों की पढ़ाई पर मेहनत। पालक धनेश्वरी साहू, जगेश्वरी, दुष्यंत साहू, प्रेम कुमारी, अनुसुईया सेन, गोवर्धन लाल, जानकी, पोषण लाल, कुमारी साहू, अरुण साहू और कई छात्र-छात्राएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने लिखित शिकायत दी। कहा कि पढ़ाई की गुणवत्ता इतनी गिर गई है कि गांव के बच्चे अब स्कूल में दाखिला नहीं लेना चाहते।

उन्होंने मांग की कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों को हटाया जाए। 10वीं जैसे बोर्ड क्लास में 23 फीसदी परिणाम किसी भी हाल में स्वीकार नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 साल से स्कूल में बच्चों की संख्या घट रही है। अंग्रेजी और गणित के साथ अन्य विषयों का परिणाम भी खराब है। कुछ दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारी को भी आवेदन दिया गया था। ग्रामीणों ने मांग की कि प्रभारी प्राचार्य और संबंधित शिक्षकों को हटाकर नए शिक्षक नियुक्त किए जाएं।


अन्य पोस्ट