धमतरी

75 वर्षीय महिला का देहदान, परिजनों ने शव मेडिकल कॉलेज को सौंपा
22-May-2025 6:01 PM
75 वर्षीय महिला का देहदान, परिजनों ने शव मेडिकल कॉलेज को सौंपा

धमतरी, 22 मई। शहर में 75 वर्षीय लक्ष्मी पंजाबी के परिवार ने उनकी इच्छानुसार देहदान किया। 21 मई को उनके निधन के बाद शव को मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया गया।  रिसाईपारा वार्ड की रहने वाली लक्ष्मी पंजाबी ने पहले ही देहदान और नेत्रदान की इच्छा जता रखी थी। उनके बेटे विजय पंजाबी ने बताया कि उनके परिवार में यह चौथा देहदान है। इससे पहले उनके दादा-दादी और काका भी देहदान कर चुके हैं। शहर के रिसाई पारा वार्ड में 21 मई को लक्ष्मी पंजाबी 75 वर्ष का निधन हो गया। जिसके बाद उनके परिजनों ने देहदान के लिए मेडिकल कॉलेज को सूचना दी। थोड़ी देर में मेडिकल कॉलेज टीम धमतरी पहुंची।

इसके बाद मृत शरीर को सौंप दिया गया। अंतिम दर्शन के लिए मोहल्ले के लोग इक_ा हुए और कहा कि यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक मिसाल है। मृतका लक्ष्मी पंजाबी के बेटे विजय पंजाबी ने बताया की उनकी माता को देहदान और नेत्रदान करने की काफी इच्छा थी। उनकी इच्छा को पूरा किया।
हम इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां से प्रेरणा लेते हुए अब उनके परिवार के सभी सदस्यों ने देहदान का फैसला लिया है।


अन्य पोस्ट