धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 मई । गोकुलपुर ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण सालभर पहले पूरा हो गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने में देरी के कारण अब तक रूद्री लाइन में जल आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी। 3 दिन पहले टंकी की टेस्टिंग की गई। इस दौरान 4 जगह लीकेज मिले। इनमें कर्मा चौक, पीएचई दफ्तर के पास, स्कूल के पास और एक अन्य स्थान पर लीकेज मिला। सभी लीकेज बुधवार देर- शाम तक सुधार लिए गए। अब अगले 3-4 दिनों में गोकुलपुर टंकी से पेयजल सप्लाई होने का दावा निगम अफसरों ने किया है। इस टंकी से गोकुलपुर, रामपुर, महात्मा गांधी वार्ड, अंबेडकर वार्ड और सदर दक्षिण वार्ड को पानी मिलेगा। उम्मीद है कि 5 वार्डों की करीब 10 हजार से ज्यादा आबादी को राहत मिलेगी।
राज्य सरकार ने 35 करोड़ की स्वीकृति दी। इसके तहत 84 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई। साथ ही 9 एमएलडी क्षमता वाला नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मंजूर किया गया। कांटा तालाब, अधारी नवागांव और गोकुलपुर में ओवरहेड पानी टंकी बनाई गई। तीनों टंकियों का निर्माण सालभर पहले पूरा हो गया था, लेकिन पाइप लाइन बिछाने में देरी हुई।
इन वार्डों में पेयजल किल्लत
इस साल गर्मी में कई स्लम बस्तियों में जल संकट रहा। अब 3 नई टंकियों के जुडऩे से शहर में कुल 11 टंकियों से पानी सप्लाई होगी। वर्तमान में जालमपुर, गायत्री मंदिर, सेंचुरी उद्यान, बठेना, महिमा सागर, सोरिद, कांटा तालाब और इतवारी बाजार की टंकियों से भी पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा 7 टैंकरों से भी प्रभावित क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जा रहा है। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि गोकुलपुर टंकी की टेस्टिंग पूरी हो गई है। अब रूद्री रोड और आसपास के 5 वार्डों में पानी की समस्या नहीं रहेगी।


