धमतरी

कुएं में गिरी बच्ची को बचाने युवती कूदी, ग्रामीणों ने खाट से बाहर निकाला
22-May-2025 1:35 PM
कुएं में गिरी बच्ची को बचाने युवती कूदी, ग्रामीणों ने खाट से बाहर निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 22 मई।
नगरी में कुएं में डूब रही बच्ची को 25 साल की युवती ने बचाया। उन्होंने बताया कि जैसे ही उसको बच्ची के गिरने की सूचना मिली वह पाइप के सहारे नीचे उतर गई। उसे तैरना आता है। कुएं के अंदर जब पहुंची तो उसमें लगभग 5 फीट पानी था। हर्षिता नीचे मिट्टी तक पहुंच गई थी। पैर के सहारे उसको ऊपर उठाया। 

हालांकि दोनों को पाइप के सहारे कुंए के बाहर आना संभव नहीं था। बाहर मौजूद लोगों ने खाट को रस्सी से बांधकर नीचे उतारा, जिसमें दोनों बैठे, फिर ऊपर खींचा गया। इससे खुशी है कि हर्षिता की जान बच गई। इलाज के लिए बच्ची को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उनके स्वास्थ्य ठीक है।

नगरी वार्ड क्रमांक-15 दंतेश्वरी पारा की यामिनी पटेल ने बताया कि 20 मई की दोपहर उसके दोनों बच्चे हर्षिता पटेल और भाई दिव्यांशु कुंए के पास खेल रहे थे। इसी दौरान हर्षिता कुंए में गिर गई। दिव्यांशु ने इसकी जानकारी तुरंत दी। वहीं पर घर में चिंगरौद महासमुंद से मेहमान बनकर आई किरण पटेल भी मौजूद थीं। 

वह बिना समय गंवाए कुंए में लगे प्लास्टिक पाइप के सहारे उतर गई और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। बेहोश बच्ची हर्षिता को तुरंत नगरी अस्पताल ले गए। स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 21 मई को सुबह होश आया। उन्होंने बताया कि बच्ची अभी डरी हुई है। हालांकि स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।


अन्य पोस्ट