धमतरी

मैहर धाम के पीठाधीश्वर का स्वागत
20-May-2025 4:07 PM
मैहर धाम के पीठाधीश्वर का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 20 मई। शारदा माता मैहर धाम के पीठाधीश्वर दाऊ सरकार का प्रथम नगर आगमन होने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर माता सेवा से जुड़े भजन सुनाकर मंडली ने भक्तों को मुग्ध कर दिया।

 

सोमवार को सनसिटी स्थित श्याम कुंज में पधारे पीठाधीश्वर दाऊ सरकार एवं उनके साथ आई मंडली का आतिशबाजी एवं फूल मालाओं से अतिथि सत्कार किया गया। शारदा माता मैहर धाम मध्यप्रदेश के मुख्य पुजारी दाऊ सरकार ने माता अराधना का एक भजन सुनाया। तत्पश्चात उनके साथ आये रवि, भरत, धनेश गुप्ता, गोलुसिंह, राजेश पाण्डेय ने संगीत मय भजन सुनाकर भक्त को झुमने पर विवश कर दिया।  इस मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, पार्षद मनीष साहू, राखी चन्द्राकर, डुमेश साहू, मगरलोड जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, लोकेश्वर सिन्हा, सौरभ चन्द्राकर, मालकराम साहू, निर्मल चन्द्राकर, संजय, जितेंद्र,कमलेश, पन्नालाल, विपिन चन्द्राकर,शशांक कृदंत, हरिशंकर-शशी सोनवानी, संस्कृति, सेजेल, हार्पिल, उपासना, श्रध्दा, श्रृष्टि, दिनदयाल, देवनारायण, द्रोणेश, गौतम, किशोर, तिलक, राजकुमार रात्रे, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, मूलचंद सिन्हा,कमलेश रेड्डी, होरीलाल, राजेश साहू, नोहेन्द्र, पवन यादव, खिलावन निर्मलकर, मोहन आदि भक्तों ने महराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।।

 


अन्य पोस्ट