धमतरी

रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा शुरु
20-May-2025 3:10 PM
रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 20 मई। शहीद भगत सिंह स्टेडियम मंदरौद में 19 मई से रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, वरिष्ठ क्रिकेटर पुस्कर गोस्वामी, मोहन साहू, पूर्व जनपद सदस्य थानू साहु के आतिथ्य में किया गया।

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मंदरौद मे हर साल की तरह इस बार भी ग्रीष्मकालीन रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एक सप्ताह तक क्षेत्रीय टीमें भाग लेकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

पहला मैच गिरौद और रसेला के मध्य खेला गया, जिसमें गिरौद की टीम विजेता रही। दूसरा मैच मोंहदी और चिंवरी के बीच खेला गया, जिसमें चिंवरी की टीम विजेता रही। तीसरा मैच बारना और सडकंडा के मध्य खेला गया, जिसमें सरकंडा की टीम विजेता रही। चौथा मैच डाडेंसरा और सिवनीकला के बीच हुआ, जिसमें डाडेंसरा की टीम विजेता रही। पांचवे मैच में धौराभाटा को हराकर अतरमरा की टीम विजेता रही।

इस बीच मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा को अपने खेल कौशल को निखारने का मौका मिलता है।

 

 अध्यक्षता कर रहे भानु चन्द्राकर ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर ने गांव-गांव में स्टेडियम एवं खेल में सहायक सुविधाएं उपलब्ध करवा कर खिलाडिय़ों को बड़े फलक पर छा जाने का मौका दिया है।

 वरिष्ठ क्रिकेटर पुस्कर गोस्वामी ने प्रतियोगिता के नियम कायदे और खेल की बारिकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच भीखम लहरे, जनपद सदस्य कंचन नारद साहू, पुष्पा निषाद, मोतीराम साहू ,पुरूषोतम निषाद, किशोर नागे युवराज, तिलोक, मयाराम आदि आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट