धमतरी

प्रोजेक्ट युवा: 40 से अधिक युवाओं ने सीखे फोटोग्राफी के आधुनिक गुर
20-May-2025 3:08 PM
प्रोजेक्ट युवा: 40 से अधिक युवाओं ने सीखे फोटोग्राफी के आधुनिक गुर

प्रतिभागियों को दिए गए प्रमाण पत्र, रोजगार-स्वरोजगार के लिए मिलेगी मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 20 मई। प्रोजेक्ट युवा के तहत धमतरी के युवाओं को फोटोग्राफी के आधुनिक गुर सिखाने की कार्यशाला का 19 मई को समापन हो गया। इस कार्यशाला में जिले के 40 से अधिक युवाओं को फोटोग्राफी के साथ-साथ डिजीटल कौशल विकसित करने और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। युवाओं को यह प्रशिक्षण कैमरा उत्पादन करने वाली जानी मानी कंपनी निकोन इंडिया के विशेषज्ञों ने दिया।

प्रोजेक्ट युवा के तहत आयोजित यह कार्यशाला पूरी तरह से निशुल्क रहीं और इसमें फोटोग्राफी में रुचि रखने तथा उसे अपनी आजीविका के रूप में अपनाने का इरादा रखने वाले 40 से अधिक युवा शामिल हुए। इस कार्यशाला का आयोजन गंगरेल के सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में 12 से 19 मई तक किया गया। कार्यशाला की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

 इस कार्यशाला में डीएसएलआर कैमरों, उनकी तकनीकों, उन्हें इस्तेमाल करने के तरीकों के साथ मोबाइल फोटोग्राफी की भी जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को कैमरे में फोटो फ्रे मिंग, लाइटिंग और कम्पोजीशन के बारे में बताया गया। कार्यशाला में निकोन इंडिया के फोटो विशेषज्ञों ने पोस्ट प्रोसेसिंग कर चित्रों को आकर्षक बनाने के गुर भी सिखाए। कार्यशाला में कैमरों के प्रयोग के साथ सभी प्रक्रियाएं हैंड्स ऑन या प्रैक्टिकल भी कराई गई।

युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने की पहल

जिले के युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने की जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे या 12वीं कक्षा पास युवाओं के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को रोजगार-स्वरोजगार से जोडऩे के लिए युवा कार्यक्रम शुरू किया है।

 

इस कार्यक्रम के तहत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं का कौशल उन्नयन और मूल्य वेल्यू ऑडिशन करने आज के जमाने के प्रचलित रोजगार क्षेत्रों में निशुल्क प्रशिक्षण देने की योजना है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को तकनीकी, डिजीटल और पेशेवर छोटे-छोटे पाठ्यक्रमों से जोडक़र उन्हें व्यवहारिक कौशल से लैस किया जाएगा, ताकि वे रोजगार के बेहतर अवसर पा सकें और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें।

 कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि युवा कार्यक्रम के तहत धमतरी जिले के 12वीं कक्षा से लेकर कॉलेज तक में पढऩे वाले विद्यार्थियों को आज के जमाने की डिजिटल तकनीकों और पेशेवर कौशलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इन युवाओं को एक-दो माह के ऐसे छोटे व्यवसाय पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसके बाद वे तुरंत ही अपना काम शुरू कर सकते हों। कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में प्रशासन द्वारा डिजीटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाईनिंग, फ्री लाउसिंग, सायबर सुरक्षा, एआई तकनीक, ड्रोन और रोबोटिक्स, फाईनेंशल मेनेजमेंट, शेफ एंड कुकिंग तथा ब्यूटिशियन जैसे शॉर्ट टर्म व्यवसायों में प्रशिक्षित करने की योजना है।


अन्य पोस्ट