धमतरी
कुरुद, 19 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलौटी में तर्रागोंदी कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शैक्षिक शिविर में जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए मेहनत करनी है, पढ़ाई नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनने का इरादे से करें।
परिक्षेत्र साहू समाज के देखरेख में 1 मई से 7 जून तक चलने वाले इस शिविर में 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों व नवोदय प्रवेश के लिए शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई जा रही है। विद्यार्थियों को प्रेरित करने पहुंची जनपद अध्यक्ष ने व्यवसायिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आप व्यवसाय शुरू कर बड़ा बिजनेसमेन बन सकते है, कोई खिलाड़ी, कलाकार, मेकेनिक, या खुद की कम्पनी भी बना सकता है।
कुरुद क्षेत्र में उच्च व्यवसायिक शिक्षा हेतु आईटीआई, पालीटेक्निक,बीएड, एग्रीकल्चर कॉलेज, प्रथम अरोरा जैसे शिक्षण संस्थान है जंहा से आप शिक्षा ग्रहण कर सकते है। इस अवसर पर गिरधारी साहू,चोवाराम, भोलाराम साहू ,चमनलाल ,भगवती,दयालू साहू ,सविता गंजीर आदि उपस्थित थे। इसी स्कूल की होनहार छात्रा भूमिका साहू जिसने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 97 फीसदी अंक लाकर जिले के प्रवीन्य सूची में चौथे स्थान बनाया है के घर जाकर जनपद अध्यक्ष ने छात्रा का सम्मान किया।
ज्ञात हो कि बचपन में ही भूमिका के पिता का देहांत हो गया माता पार्वती साहू रोजी मजदूरी कर अपनी बेटियों को पढ़ा लिखा रही है। छात्रा की इस उपलब्धि पर श्रीमति साहू ने उसे मन लगाकर पढऩे और माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राचार्य दयालु साहू,पदमा बघेल,गिरधारी साहू,अनिल राव,नीतू यादव आदि मौजूद थे।


