धमतरी

कुरुद की 9 सोसायटियों में नगद, खाद, बीज के रूप में 7 करोड़ से अधिक का ऋ ण वितरण
06-May-2025 4:20 PM
कुरुद की 9 सोसायटियों में नगद, खाद, बीज के रूप में 7 करोड़  से अधिक का ऋ ण वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 6 मई। प्री-मानसून की हरकत से परेशान किसान अभी से खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। खेतों की जोताई, मेड़ों की सफाई के साथ साथ किसान सोसायटियों में खाद-बीज लेने पहुंच रहे हैं। अब तक कुरुद क्षेत्र की नौ सोसायटियों से 7 करोड़ 36 लाख 78 हज़ार से अधिक का ऋ ण वितरण किया जा चुका है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा कुरुद के तहत आने वाली 9 सोसायटियों में इस बार खरीफ सीजन के लिए  नगद, खाद-बीज के रूप में 7 करोड़ 36 लाख 78 हज़ार से अधिक का ऋण वितरण किया जा चुका है। जिसमें 6 करोड़ 97 लाख 51 हज़ार नगद, 35 लाख 73 हज़ार की खाद और 3 लाख 54 हज़ार के बीच शामिल हैं।

शाखा प्रबंधक टीके बैस से मिली जानकारी के मुताबिक कुरुद सहकारी समिति में 48 लाख 81 हज़ार, कुहकुहा में 1 करोड़ 52 लाख 29 हज़ार, गाडाडीह में 97 लाख11 हज़ार, मंदरौद में 12 लाख 22 हज़ार, भाठागांव में 1 करोड़ 37 लाख 20 हज़ार,  बगौद में 34 लाख 36 हज़ार,चर्रा में 1 करोड़ 6 लाख 66 हज़ार, कातलबोड में 27 लाख 40 हज़ार और सिवनीकला सोसायटी में 1 करोड़ 20 लाख10 हज़ार का ऋण किसानों को दिया जा चुका है।

 

बताया गया है कि अप्रैल से शुरू ऋण वितरण का काम सितम्बर तक चलेगा। इस अविधि में इन नौ सोसाइटियों में पंजीकृत 1840 किसान अपनी जरुरत के मुताबिक नगद, खाद बीज का उठाव कर सकते हैं।

कुछ किसानों ने बताया कि सोसायटियों में मांग के अनुसार उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल रही है। इस पर संबंधित अधिकारी का कहना है कि हमने जो मांग भेजी थी उसके अनुसार आपूर्ति नहीं हुई है, इसलिए अभी डीएपी खाद की तंगी है। जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट