धमतरी

जाति जनगणना पर राहुल का दुग्धाभिषेक कर कांग्रेस ने जताया आभार
05-May-2025 3:40 PM
जाति जनगणना पर राहुल का दुग्धाभिषेक कर कांग्रेस ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 5 मई। केन्द्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने की बात मान लेने पर कांग्रेसी नेताओं ने इसे राहुल गाँधी के मुद्दे की जीत बताते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तस्वीर पर दुग्ध अभिषेक कर आभार जताया है।

सोमवार को कांग्रेस भवन कुरुद में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर राहुल गाँधी का दुग्धाभिषेक किया गया। इस मौके पर पीसीसी सचिव तारणी नीलम चन्द्राकर ने बताया कि हमारे नेता राहुल गाँधी ने इस मुद्दे को लेकर देश भर में जनजागृती पैदा की। जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी का नारा देकर एसटी, एसी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों को उनकी असली ताकत का अहसास कराया। देशभर में इस मुद्दे को लेकर बदलते जनमत को देखकर मोदी केबिनेट को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि जाति जनगणना के लिए कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी ने सालों तक सडक़ से सदन तक की लड़ाई लड़ी है। परिणाम स्वरूप केन्द्र सरकार को जाति जनगणना स्वीकार करना पड़ा।

युकांध्यक्ष एवं नपं उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने  कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के लिए निरंतर संघर्ष करते हुए राहुल गांधी के अथक प्रयास के आगे केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर झुकना पड़ा, जो सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जाति जनगणना से पिछड़े, दलित, आदिवासियों को उनका वाजिब हक़ और न्याय मिलेगा।

इस अवसर  वरिष्ठ नेता प्रहलाद चंद्राकर, राजकुमारी दीवान, रमेश्रर साहू, रमेश पाण्डेय, अर्जुन ध्रुव, इंद्रजीत दिग्वा,उमेश साहू, मनोज अग्रवाल, संतोष प्रजापति, तुकेश साहू, गुरुदेव महिपाल, योगीराज चन्द्राकार, पप्पू शर्मा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट