धमतरी

भखारा में पेयजल, सफाई व वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर
03-May-2025 8:47 PM
भखारा में पेयजल, सफाई व वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर

छत्तीसगढ़ संवाददाता

कुरुद, 3 मई। हमर नगर हमर जिम्मेदारी के तहत नगर पंचायत भखारा भठेली के निर्वाचित जनप्रतिनिधि इन दिनों नागरिकों को पेयजल, सफाई जैसी सुविधा उपलब्ध कराने, तथा घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए जोर लगा रहे हैं। साथ ही बिगड़े हैण्ड पम्प को सूधार उसमें मोटर और पानी टंकी लगाया जा रहा है।

जीवन के लिए पानी की महत्व समझते हुए सभी को स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिए नगर के विभिन्न वार्डों में पानी टंकी और मोटर लगा कर नागरिकों को सुलभ पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने में लगे हैं। अध्यक्ष ज्योति-हरख जैन ने बताया कि भखारा भठेली शुरू से ही ड्राई जोन रहा है। भूमिगत जल स्तर घटने से हैडपम्प, कुओं और तालाबों का जलस्तर घटने लगा है। जिसके कारण मोटरपम्प एवं टैंकर की मदद से जलापूर्ति की जा रही है।

विधायक प्रतिनिधि हरख जैन उपाध्यक्ष विष्णु साह ने कहा कि भविष्य की प्लानिंग करते हुए पानी की उपलब्धता बनाए और बचाए रखने शासकीय भवनों के साथ ही नागरिकों को भी घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से वर्षा जल संचित किये जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग के तकनीकी जानकारों से मदद ली जा रही है। पार्षद हितेंद्र साहू, छबिलाल निर्मलकर, अंजू साहू, परदेशी कंवर, कुंदन साहू, सेवक, भानबाई, द्रोपदी, मुकेश साहू, ईश्वरी खोमसिंह, टोमिन टिकेश्वर साहू, लक्ष्मी, देवकी साहू, अनुराग सागर, परदेशी कंवर,ओंकार राव आदि ने सभी लोगों से पानी बचाने की अपील करते हुए कहा कि भविष्य में बड़ी समस्या से बचने आज से ही उपाय करने होंगे।जल की हर बूंद को बचाना होगा। इसके लिए अच्छे नीयत से सबको पहल करनी होगी।वाटर हार्वेस्टिंग, पौधरोपण, कुआँ, तालाबों का संरक्षण इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।


अन्य पोस्ट