धमतरी

गोजी के शिवशक्ति महायज्ञ में शामिल हुए विधायक चन्द्राकर
03-May-2025 6:01 PM
गोजी के शिवशक्ति महायज्ञ में शामिल हुए विधायक चन्द्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 3 मई। विश्व शांति हेतु ग्राम गोजी में आयोजित 24 कुण्डीय शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक अजय चंद्राकर ने साधुसन्तों से मुलाकात कर आयोजकों को विश्व शांति की कल्पना साकार होने की बधाई दी।

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक महायज्ञ में शनिवार को पहुंचे पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, गौकरण साहू ने वृंदावन, काशी, मथुरा, मध्यप्रदेश से पधारे साधु संतों का दर्शन किया। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाजिक समरसता और धर्म के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता है। यज्ञ के माध्यम से विश्व शांति की कामना सराहनीय कदम माना जा सकता है।

इस मौके पर भाजपा नेता पुष्पेन्द्र साहू, लोकेश साहू, दिलीप चक्रधारी, रूपचंद देवागन, जयमित्र, थानेश्वर तारक, रोहित साहू, सालिकराम, नरेंद्र ध्रुवंशी, इन्द्रनारायण साहू, बरातू,भुनेश्वर, योगेश, राजेंद साहू, पिंटू सेन आदि उपस्थिति थे। इसके पूर्व शुक्रवार को महायज्ञ के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गोजी के अलावा मौरीकला, कठौली, धूमा, नारी, संकरी आदि ग्रामों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। उमेशानंद गिरि महाराज के सानिध्य में 24 कुंडली शिवशक्ति महायज्ञ को सफल बनाने कुलभूषण चंद्राकर, बरातु साहू, देवलाल पाल, इंद्रनारायण साहू, तुकाराम, पोखराज, भेपेंद साहू, जलाल साहू ,दौलत, उमेश,संजय, युवराज, तेजराम, माखन, मोहन,धनसिंह, रामनाथ, संतोष साहू,भूषण, संतोष साहू, लीलाधर,गोविंद, तेजराम, गोविंद ,तेजराम हेमलाल, ठाकुरराम, आदि ग्रामवासी जुटे हैं।


अन्य पोस्ट