धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 मई। तेज गर्मी के बावजूद रब की इबादत में भूख और प्यास की परवाह किये बगैर रमजान में पूरी पाबंदी के साथ रोजे रखने वाले छोटे बच्चों की हौसला अफज़़ाई करते हुए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया।
सुन्नी जामा मस्जिद कुरुद में जुमा के दिन मुस्लिम जमात के सदर अय्यूब खान, सचिव हाजी गफ्फार हलारी, इमाम अमानुल्लाह कादरी ने रमजान के महिने में रोज़ रख कर अपने सब्र का इम्तिहान देने वाले आयत फातिमा, अनम, अक्शा गोरी, आईज़ा निगार, कोनेन रजा,रीदा बानो,आफिय़ा, आलिजा हालारी, शाहिदा, आफरीन, आहयान हालारी,आलिमा, आसिम, अतिक, अमान रजा, तैबा खान,असद मिर्जा, दानिश बेग, अवेश, नाइमा, रेहान, असफिया, अशफी नूरी, तौफीक खान आदि बच्चों को प्रशस्ति पत्र, शिल्ड व खिलौने आदि भेंट कर सम्मानित किया।
आयोजन से जुड़े सलामत अशरफी ने बताया कि कुरुद के 25 बच्चों को इस बार सम्मानित किया गया है।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के धमतरी जिलाध्यक्ष असलम अशरफी ने बताया कि इस रमजान में रोजे रखने वाले धमतरी के 175 एवं पुरुर के 15 छोटे बच्चों को गत दिनों सम्मानित किया गया था।
उन्होंने बताया कि मशहूर वकील फैजल रिजवी के देखरेख में यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया गया। इसके अलावा फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सामूहिक विवाह जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। जिसमें जरूरतमंदों की जाति धर्म देखे बिना मदद की जाती है।