धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 मई। जिले के नगरी क्षेत्र के घोरागांव में 1 मई को एनआईए की टीम ने फिर दबिश दी। टीम ने एक संदिग्ध से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। एनआईए पहले भी यहां जांच कर चुकी है। यह कार्रवाई 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान गरियाबंद-धमतरी सीमा पर हुए आईईडी ब्लास्ट से जुड़ी है। उस हमले में मतदान के बाद लौट रही पोलिंग पार्टी को निशाना बनाया गया था। आईटीबीपी का एक हेड कांस्टेबल शहीद हुआ था। जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया था।
एनआईए के 7 अधिकारी सुबह गांव पहुंचे। लोगों से पूछताछ की। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई। करीब 3 घंटे बाद टीम लौट गई। बताया कि यह कार्रवाई ब्लास्ट से जुड़े तथ्यों की दोबारा पुष्टि और स्थानीय नेटवर्क की जांच के लिए की गई।
इससे पहले एनआईए ने धमतरी और गरियाबंद जिलों के 11 संदिग्धों के घरों पर छापे मारे थे। 27 दिसंबर 2023 को जारी प्रेस रिलीज में बताया गया था कि सेमरा, मैनपुर, केराबहरा और घोरागांव समेत कई नक्सल प्रभावित इलाकों में एक साथ रेड की गई थी। इस दौरान करीब डेढ़ लाख नगद, आईईडी, नक्सली साहित्य, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद हुए थे। एनआईए अब तक इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। बाकी संदिग्धों से पूछताछ जारी है।