धमतरी

धूलभरी आंधी से उखड़े बैनर-पोस्टर, कई पेड़ धराशाही, ग्रामीण इलाके में रातभर बिजली आपूर्ति प्रभावित
02-May-2025 4:08 PM
धूलभरी आंधी से उखड़े बैनर-पोस्टर, कई पेड़ धराशाही, ग्रामीण इलाके में रातभर बिजली आपूर्ति प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 मई।
कल शाम 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और बारिश हुई। इस दौरान धमतरी शहर में कई जगह पेड़ों की टहनियां और ग्रामीण इलाके में पेड़ गिरे। बिजली तार, पोल टूटने से कई इलाकों में बिजली बंद हो गई। आंधी की वजह से गाडिय़ों के पहिए थम गए।

आंधी से शहर और गांवों में बिजली पोल और लाइनें टूट गईं। इससे बिजली व्यवस्था ठप हो गई। शहर के रिसाईपारा रोड, रत्नाबांधा रोड, सिहावा चौक, नूतन स्कूल के पास पेड़ की बड़ी टहनी बिजली तार पर गिर गई। तार टूटने से घंटों बिजली बंद रही। शहर फीडर, सिहावा रोड फीडर, गोकुलपुर फीडर और औद्योगिक क्षेत्र की बिजली भी बंद रही। रात 8 बजे कुछ इलाकों में बिजली आई, लेकिन रत्नाबांधा रोड, दानीटोला, विंध्यवासिनी वार्ड में बिजली गुल रही।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम राजस्थान से उत्तर केरल तक एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका 1.5 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है। इसके साथ ही 2 मई से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने की संभावना है। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आने की संभावना जताई गई है। राज्य में 2 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। एक-दो जगहों पर तेज अंधड़ चलने, बिजली कडक़ने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। यही स्थिति 3 मई को भी बनी रह सकती है। इन दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार है।


 

आंधी-तूफान से इन क्षेत्र में नुकसान
देवश्री रोड में भी एक पेड़ बिजली तार पर गिर गया। आंधी-तूफान से देमार, संबलपुर, डोंडक़ी, रूद्री, श्यामतराई, आमदी, कोर्रा, पोटियाडीह, भानपुरी में भारी नुकसान हुआ। कई जगह पेड़ गिरे। बिजली के तार टूटे। तेज आंधी और बारिश से बिजली विभाग को बड़ा नुकसान हुआ। धमतरी और कुरूद संभाग के कार्यपालन अभियंता जीके बंजारे ने बताया कि 1 मई की शाम आई आंधी-बारिश से 11 से अधिक पोल और लाइनें टूट गईं। इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश थमते ही बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत शुरू कर दी। देर-रात तक बिजली आपूर्ति दुरूस्त किया गया।  


अन्य पोस्ट