धमतरी

मजदूर दिवस पर राजमिस्त्रियों का सम्मान
02-May-2025 3:03 PM
मजदूर दिवस पर  राजमिस्त्रियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 मई।
मजदूर दिवस के अवसर पर राजमिस्त्री संघ कुरूद द्वारा आयोजित मजदूर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्रकर ने इस खास दिन की बधाई देते हुए श्रृजनकर्ता श्रमिकों का सम्मान किया। 

1 मई को आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने नगर, क्षेत्र, जिला एवं प्रदेश के सभी मजदूर भाई-बहनों को बधाई देते हुए कहा कि मजदूर के बिना किसी भी विकास की कल्पना बेमानी है, आधुनिक कलपुर्जे और विद्युत शक्ति से चलने वाली मशीनों के आ जाने के बावजूद मानव श्रम का महत्व कम नहीं हुआ है। गाँव से लेकर नगर और शहर तक जो विकास दिख रहा है उसमें मजदूरों का पसीना लगा है। 

राष्ट्र के नवनिर्माण में लगे सभी साथियों के प्रति मेरी मंगलकामनाएँ। इस मौके पर राजमिस्त्री संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, तोमन सोनबेर आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों का प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया।

 


अन्य पोस्ट