धमतरी

सोना-चांदी समेत 6.35 लाख की चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार
01-May-2025 2:55 PM
सोना-चांदी समेत 6.35 लाख की चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 मई।
जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर हुई चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 2 चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले 2 सोनारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 58 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवर और एक पल्सर बाइक जब्त की गई है। जब्त सामान की कीमत 6 लाख 35 हजार 500 रुपए हैं। एसपी सूरज सिंह परिहार ने 30 अप्रैल को मामले का खुलासा किया।

पहली घटना 23 अप्रैल को कुर्रा गांव में हुई। पीडि़ता सुबह 7 बजे काम पर गई थी। सुबह 11.30 बजे लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला भी टूटा था। उसमें रखे 46 हजार के जेवर और 40 हजार नकद चोरी हो गए थे। इस पर भखारा थाने में एफआईआर हुआ। दूसरी वारदात 24 अप्रैल को सिरकट्टा गांव में हुई। पीडि़त मनसुख राम नेताम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर से 1.45 लाख का सामान चोरी हुआ है। तीसरी घटना 6 अगस्त 2024 को संबलपुर में हुई थी। वहां भी एक सूने मकान से जेवर और नकदी चोरी हुई थी। तीनों घटनाओं की जांच के लिए एसपी ने टीम बनाई। एएसपी मणिशंकर चंद्रा, एसडीओपी रागिनी मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल और भखारा पुलिस ने जांच शुरू की।  

एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि चोरी के मामले में दो चोर और दो खरीददार को पकड़ा गया। चोरी में देवनारायण सारथी उर्फ झब्बू (34) नारी और लोकेश साहू (37) कोकड़ी शामिल थे। दोनों ने चोरी का माल सोनराज सोनी (30) केसरपारा नवापारा राजिम और विश्वजीत दलाई (40) टिकरापारा सत्यनारायण चौक रायपुर को बेचा था। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर, 58 हजार रुपए नकद, कुल 5 लाख 60 हजार का सामान और 75 हजार की बाइक जब्त की गई।

 

कैमरे के फुटेज ढूंढ कर आरोपियों को पकड़ा
घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में 2 संदिग्ध युवक बाइक पर घूमते दिखे। मुखबिर की सूचना पर देवनारायण सारथी उर्फ झब्बू निवासी नारी और लोकेश साहू निवासी कोकड़ी को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने 3 जगह चोरी की वारदातों को कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि चोरी के जेवर टिकरापारा रायपुर और नवापारा राजिम में बेचे। नकदी और जेवर बेचने से मिली रकम को आपस में बांट लिया। यह पैसा खाने-पीने, सट्टा और जुए में खर्च कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से 58 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवर और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त की है। चोरी का माल खरीदने वाले सोनार सोनराज सोनी व विश्वजीत दलाई को गिरफ्तार किया है। इन पर धारा 305, 331(3), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। देवनारायण सारथी पर पहले भी चोरी और जुआ एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। 

लोकेश साहू को भी पहले गरियाबंद जिले में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब दोनों के खिलाफ निगरानी फाइल भी खोलेगी।


अन्य पोस्ट