धमतरी

मॉडल प्रदर्शनी में संबलपुर अव्वल चरमुडिय़ा को दूसरा स्थान
30-Apr-2025 2:09 PM
मॉडल प्रदर्शनी में संबलपुर अव्वल चरमुडिय़ा को दूसरा स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 अप्रैल।
जिले के 14 स्कूलों की अटल टिकरिंग लैब में तैयार किए गए करीब 20 मॉडल का प्रदर्शन शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि में हुआ। प्रदर्शनी में मेडिसिन डिस्पेंसर, एलपीजी डिटेक्टर, टचलेस लैम्प्स, ब्लूटूथ कंट्रोल डोर लॉक, फसलों की सुरक्षा के लिए उपकरण, गैस लीकेज सिस्टम, स्मार्ट लॉकर, स्मार्ट डस्टबिन, स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, डेमो सोलर लाइट, एयर और वाटर क्वालिटी इंडेक्स जैसे मॉडल शामिल रहे। 

प्रदर्शनी में संबलपुर स्कूल के लुकेश कुमार का मॉडल प्रथम स्थान पर रहा। चरमुडिय़ा स्कूल के उमेश देवांगन का मॉडल दूसरे और रुद्री स्कूल की सोनम का मॉडल तीसरे स्थान पर रहा। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को मॉडल्स का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अटल टिकरिंग लैब बच्चों की रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ाने का अच्छा जरिया है। उन्होंने बच्चों से उनके मॉडल्स की जानकारी ली और भविष्य में उपयोगी मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने मॉडल्स की सराहना की और कहा कि इनका उपयोग आसपास के क्षेत्रों में भी किया जा सकता है। कलेक्टर ने बच्चों से स्कॉलरशिप मिलने की जानकारी भी ली। साथ ही समर कैंप जैसी गतिविधियों के बारे में पूछा। इस मौके पर प्राचार्य बी. मैथ्यू और एपीसी खेमेन्द्र साहू मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट