धमतरी

अर्जुन-साजा लकड़ी जब्त, आरा मिल सील
29-Apr-2025 4:28 PM
अर्जुन-साजा लकड़ी जब्त, आरा मिल सील

धमतरी, 29 अप्रैल। वन विभाग के उडऩदस्ता दल ने रीवागहन के आरा मिल में 28 अप्रैल को छापेमारी की। अधिकारियों ने चेतन साहू के आरा मिल का निरीक्षण किया। यहां अवैध रूप से रखी गई अर्जुन और साजा प्रजाति की लकड़ी जब्त की गई। 

डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव के निर्देश पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कुरूद, परिसर रक्षक कुरूद और गवाहों की मौजूदगी में लकड़ी का नापजोख किया गया। कार्रवाई में अर्जुन प्रजाति की 32 और साजा प्रजाति की 4 लकड़ी जब्त हुई।

संबंधित के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई में धमतरी रेंजर संदीप सोम, एरावत सिंह मधुकर डिप्टी रेंजर कुरूद, उडऩदस्ता दल के सदस्य उमेश सिंह, डिप्टी रेंजर ज्ञानचंद कश्यप, डिप्टी रेंजर नरेश उपाध्याय, डिप्टी रेंजर अर्जुन निर्मलकर, परिक्षेत्र सहायक उत्तर धमतरी शशिकांत साहू, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर धमतरी भगतराम चेलक और बीट फॉरेस्ट अफसर कुरूद शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट