धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 अप्रैल। धमतरी में मौसम ने अचानक करवट ली। शहर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। आसमान में काले बादल छा गए और चारों तरफ अंधेरा हो गया। बिजली की कडक़ और बादलों की गरज के बीच बूंदाबांदी शुरू हुई। मौसम विभाग ने धमतरी समेत 6 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जिले में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका था। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है और गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। पिछले दो दिनों से जिले में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में इस अचानक बदलाव से जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की आशंका है।
लू जैसी गर्म हवाओं से अब राहत
प्रदेश के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है तेज गर्मी और लू जैसी गर्म हवाओं से अब राहत मिल रही है। बीते दो दिनों में तापमान में गिरावट हुई है। इसी के तहत धमतरी जिले को भी मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी जारी किया है। वहीं सुबह 7 बजे से तेज धूप, वहीं 9 बजे के बाद अचानक मौसम बदलने लगा। घने बादल छा गए और अंधेरा होने लगा। इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। काफी देर तक बूंदाबांदी हुई फिर बारिश का पानी बड़ी बूंद के साथ शुरू हो गई।
बारिश और ओलावृष्टि
धमतरी में 28 अप्रैल की शाम तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिले में करीब एक घंटे तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान बाजार में दुकानदारों का सामान अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से बचने के लिए लोगों को छप्परों के नीचे शरण लेनी पड़ी। विशेष रूप से सब्जी विक्रेताओं को अपना सामान छोडक़र सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार इस तरह की अचानक बारिश से क्षेत्र में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका है।