धमतरी
मोहलाई में पानी की किल्लत, चंदा कर मंगा रहे टैंकर
29-Apr-2025 3:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 अप्रैल। गंगरेल किनारे बसा है मोहलाई गांव। यहां पानी की गंभीर समस्या है। पानी की किल्लत ने गांव में युवाओं की शादियां नहीं हो पा रही हैं। स्थिति यह है कि गांव की बेटियां तो विवाह के बाद दूसरे गांवों में जा रही हैं, लेकिन बाहर की लड़कियां यहां दुल्हन बनकर आने से मना कर रही हैं। इससे कुंवारे युवाओं की संख्या बढ़ रही है। ग्रामीणों को 300 रुपए चंदा करके टैंकर मंगवाना पड़ता है। यह गांव गंगरेल के अंतिम छोर फुटहामुड़ा का आश्रित है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे