धमतरी

जनहित के कामों को प्राथमिकता से पूरा करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 29 अप्रैल। जनपद पंचायत कुरूद की सामान्य सभा की पहली बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने अधिकारियों से जनपद सदस्यों का परिचय कराते हुए मोबाइल नंबर आदान प्रदान कराया। साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए जनहित के कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
सोमवार को कुरुद जनपद सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सदस्यों ने कई विभागीय मुद्दों पर चर्चा कर जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय लिया। बैठक का मुख्य फोकस पेयजल संकट, निर्माण कार्यों की स्थिति, महिला एवं बाल कल्याण योजनाएं और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर रहा। एक सदस्य ने जोरातराई की पानी टंकी की सफाई और चरमुडिया में जल विस्तार का मुद्दा उठाया। जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि जोरातराई टंकी में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस पर उपाध्यक्ष सतीश जैन ने ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने, चरमुडिया में जल विस्तार और रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण का निर्देश दिया गया।
पीडब्ल्यूडी से भवन और सडक़ निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कोर्रा से सिलौटी साइड सोल्डर कार्य जल्द शुरू करने, बंगोली स्कूल के पास सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए ब्रेकर बनवाने का निर्देश दिया।महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुर्रा, मुरा और गोबरा की आंगनबाड़ी भवनें जर्जर हैं। इनकी मरम्मत और नए भवन निर्माण हेतु ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मंगाया गया है। पोषण आहार की गुणवत्ता पर निगरानी रखने संबंधित अधिकारी को आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए कहा गया। कुरूद सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर की कमी दूर करने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया। राजस्व और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। आरईएस विभाग को सभी शासकीय भवनों और निजी मकानों में वर्षा जल संचयन व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। पचपेडी, तर्रागोदी और सिरसिदा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण और सत्यापन करने की बात पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक में आनंद यदू, एवन साहू, चंद्रशेखर साहू, महेश ध्रुव, सिंधु बैस, शकुंतला देवांगन, हिमांशु साहू, अनुराग साहू, चित्रलेखा ध्रुव, रेखा साहू, डिकेश्वरी देवांगन, कुलेश्वरी साहू, मनीष साहू, उर्वशी बांधेकर, ललिता भतपहरी, गंगा साहू, बनिता सिन्हा, लिली श्रीवास, कंचन साहू, ठाकुरराम साहू, रुमान कुर्रे, टेकराम साहू, दिलीप चक्रधारी सीईओ अमित सेन, डॉ. नवरत्न, राकेश ध्रुव आदि उपस्थित थे ।