धमतरी

पोषण पुनर्वास केंद्र का बिस्तर खाली न रखें दूसरे कुपोषित बच्चों को भर्ती कर स्वस्थ करें-कलेक्टर
28-Apr-2025 3:40 PM
पोषण पुनर्वास केंद्र का बिस्तर खाली न रखें दूसरे कुपोषित बच्चों को भर्ती कर स्वस्थ करें-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं की समीक्षा कलेक्टर ने की। उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच समय पर की जाए। साथ ही उनके द्वारा बीते दिनों जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण में कुछ केन्द्रों में भर्ती कुपोषित बच्चों की संख्या कम होना पाया गया है। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में कोई भी बिस्तर खाली न रहे। एक बच्चे के स्वस्थ्य होते ही दूसरे बच्चे को भर्ती कराकर उसे आवश्यक पोषण प्रदान कर सुपोषित किया जाए। उन्होंने ऐसे बच्चों की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से लेने कहा।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में बीते वर्ष हुए प्रसवों में मृत महिलाओं और उनके कारणों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से किए गए सी-सेक्शन ऑपरेशन के बारे में भी पूछा। उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक है कि प्रसव अस्पताल में हो। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने नगरी और मगरलोड के स्वास्थ्य केंद्र में हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को प्रसव पूर्व अस्पताल में रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उनकी मदद करने के लिए एक कॉल सेंटर भी स्थापित करने कहा।

 

निक्षय मित्रों की संख्या

बढ़ाने के निर्देश

कलेक्टर ने अत्यंत जर्जर भवनों की जानकारी देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। जिले में संचालित मानसिक स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड और वय वंदन पंजीयन की जानकारी ली और प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में टीवी उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत नगरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजन करने कहा। उन्होंने जिले में सिकलसेल के मरीजों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिकलसेल के मरीजों का प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करें।


अन्य पोस्ट