धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 अप्रैल। आरटीई के सीटों का आबंटन 1 व 2 मई को होगा। इसके 4 पहले दिन छंटनी पूरी कर ली गई है। 1200 बच्चों के आवेदन लॉटरी से बाहर हो गए हैं। आरटीई के लिए आरक्षित 1066 सीट पर अब सिर्फ 2-2 दावेदार हैं। 2200 पात्र आवेदन को लॉटरी में शामिल कर लिया गया है। स्कूल का आबंटन होने के बच्चे निजी स्कूल में निशुल्क नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई कर सकेंगे।
जिले में 191 निजी स्कूलों में कुल प्रवेश के आधार पर 25 फीसदी सीट गरीब वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दस्तावेज जिले के 62 नोडल केंद्रों में जमा लिया गया। कई पालकों ने जमा ही नहीं किया। इस कारण उनके आवेदन लॉटरी से बाहर हो गए। कई पालक ऐसे भी हैं, जिन्होंने गरीबी रेखा प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए। ऐसे आवेदन भी अपात्र कर दिया गया है। अब पहले चरण की लॉटरी में सिर्फ 2200 पात्र आवेदन ही शामिल किए गए हैं। लॉटरी में चयनित बच्चों को ही स्कूल में प्रवेश मिल मिलेगा।
अपात्र आवेदन को मिलेगा दूसरा मौका
आरटीई में अपात्र हुए आवेदन को दोबारा मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें अपने आवेदन फिर से अपडेट कराने होंगे। यह प्रक्रिया दूसरा चरण में शुरू होगा। पंजीयन के लिए पोर्टल फिर से खोला जाएगा। बची हुई सीट पर आवेदन कर सकेंगे। इसके पूर्व सभी अनिवार्य दस्तावेज गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, निवास, आय व जाति प्रमाण पत्र तैयार रखना है। एक भी दस्तावेज अधूरा होने पर अपात्र होंगे। लॉटरी में बच्चों का नाम आने पर संबंधित पालक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। जिन बच्चों का चयन नहीं होगा, उनके पास मैसेज नहीं आएगा। इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। आरटीई के पंजीयन पर आवेदन की स्थिति देखे ऑप्शन पर जाकर देख सकते हैं। यहां पर आरटीई पंजीयन नंबर व बच्चे का जन्म तारीख डालना होगा। आबंटित स्कूल पर ग्रीन निशान आ जाएगा।
इस तरह चला पहला चरण
प्रोफाइल अपडेट 1 जनवरी से 30 जनवरी हुआ। निजी स्कूल पंजीयन व दर्ज संख्या 1 फरवरी से 28 फरवरी किया गया। छात्र पंजीयन 1 मार्च से 8 अप्रैल तक हुआ। दस्तावेज की जांच 25 अप्रैल तक हुई। लॉटरी 1 व 2 मई को निकलेगी। स्कूल में दाखिला 5 से 30 मई तक पूरी होगी।