धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 अप्रैल। कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद की पूर्व छात्रा सिद्धि जैन पिता तिलोक चन्द जैन ने एमबीबीएस पास कर डॉक्टर की डिग्री हासिल की है। अब वह अपने पसंद के विषय में पीजी करने की तैयारी कर रही है।
कुरुद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बगौद के एक व्यवसाई परिवार में जन्मी सिद्धि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी। सरस्वती शिशु मंदिर में प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद केसीपीएस कुरुद में बाहरवीं की परीक्षा पास की। मेडिकल एवं एग्रीकल्चर में रुचि अधिक होने के कारण सिद्धि ने नीट की परीक्षा पास की। फिर भिलाई के एक प्रायवेट कालेज से कोचिंग कर एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डिग्री प्राप्त की।
अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं माता पिता कुन्ती-तिलोक जैन को देते हुए सिद्धि ने कहा कि लगन मेहनत, निरंतर प्रयास, माता पिता का आशीर्वाद और योग्य गुरुजनों के मार्गदर्शन से हासिल सफलता का लाभ पीडि़त मानवता की सेवा में निहित है।
पिता तिलोक चन्द जैन ने बिटिया की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही मेधावी रही हैं। अपना लक्ष्य तय कर उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते रही। जिसके चलते एक छोटे से गांव की लाडली ने डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की है। जैन परिवार को शुभचिन्तकों ने बधाई देकर सीध्दी के काबिल और सफल डॉक्टर बनने की शुभकामनायें दी हैं।