धमतरी

जनपद सीईओ के खिलाफ सचिव व रोजगार सहायकों ने खोला मोर्चा, अभ्रदता का आरोप लगा हटाने की मांग
26-Apr-2025 4:04 PM
जनपद सीईओ के खिलाफ सचिव व रोजगार सहायकों ने खोला मोर्चा, अभ्रदता का आरोप लगा हटाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 26 अप्रैल।
जनपद पंचायत सीईओ के व्यवहार से नाराज पंचायत सचिवों ने बैठक छोडक़र बाहर निकल गए। पीछे पीछे रोजगार सहायक भी चले गए। सीईओ के खिलाफ सामूहिक नारेबाजी करते हुए सीईओ को हटाने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

जनपद पंचायत कुरूद में 25 अप्रैल को सुशासन तिहार के संबंध में सचिव एवं रोजगार सहायक का संयुक्त बैठक रखी गई थी। जिसमें सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करने पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को  मार्गदर्शन दिया जा रहा था। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के उत्तेजनापूर्ण अभद्र व्यवहार से सचिव एवं रोजगार सहायक भडक़ गए और बैठक छोड़ बाहर निकल नारेबाजी करते हुए सीईओ को तत्काल हटाने की मांग करने लगे।

 पंचायत सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चन्द्राकर ने कहा कि बैठक के दौरान सीईओ द्वारा सचिव एवं रोजगार सहायकों से दुव्र्यवहार किया गया है। इसकी हम घोर निंदा करते है। इस तरह अभद्र व्यवहार करने वाले सीईओ के साथ हम काम नही कर सकते।  संघ के संरक्षक प्रकाश चन्द्राकर, सचिव वेदप्रकाश साहू, प्रवक्ता तामेश्वर साहू ने कहा कि बैठक में हम सीईओ से निराकरण के संबंध में मार्गदर्शन मांग रहे थे लेकिन वे आक्रोशित होकर अभद्र व्यवहार करने लगे। 

रोजगार सहायक संघ ब्लॉक अध्यक्ष छन्नूलाल महिलांगे ने बताया कि पीएम आवास निराकरण को लेकर आहुत संयुक्त बैठक के दौरान सीईओ अचानक आक्रोशित होकर चिल्लाने लगे। जिससे नाराज होकर हम बाहर निकल गए। 

 

अपने ज्ञापन में संघ ने कहा है कि सीईओ के नहीं हटाये जाने की स्थिति में पंचायत सचिवों व रोजगार सहायक काम बंद, कलम बंद हड़ताल करने हेतु बाध्य होगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

इस बारे में कुरूद जनपद सीईओ अमित सेन का कहना है कि सुशासन तिहार शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का निराकरण तय समय सीमा में करने निर्देशित किया तो सचिवों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। मैंने उनसे शांत रहने के लिए कहा पर वे नही माने और बाहर चले गए। रोजगार सहायक को कुछ नहीं कहा, फिर भी वे बैठक छोडक़र सचिवों के साथ निकल गए। समय पर आवेदनों का निराकरण नहीं किया गया तो अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट