धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 25 अप्रैल। नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के प्रथम नगर आगमन पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। साथ ही श्रीमती चन्द्राकर ने पार्षदों के साथ ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत कुरूद को नगर पालिका बनाने की मांग की। जिस पर उन्होंने हांमी भरते हुए जल्द जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव समाजिक कार्यक्रम में शामिल होने कुरूद पहुंचे थे। रेस्ट हाउस में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने पार्षदों के साथ जोशीला स्वागत किया। साथ ही परिषद की बैठक में पास प्रस्ताव की प्रति सौंपते हुए कुरुद को नगरपालिका का दर्जा देने की मांग रखी।
मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से नपं अध्यक्ष श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि कुरूद इस संभाग के सबसे बड़ी नगर पंचायत और पुराने निकाय है, जहां सबसे बड़ी कृषि मंडी, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, कृषि महाविद्यालय, बड़े महाविद्यालय जहां सभी विषय में कक्षाएं संचालित है। क्षेत्र में उद्योग धंधों के रूप में 35 राईस मिलें एवं 500 से ज्यादा दुकानें संचालित है जिसमें राजस्व प्राप्ति होती है। नगर में जनसंख्या की दृष्टिकोण से 2011 के सर्वे में 13783 है, जो कि 2019 में सांकेतिक सर्वे में बढक़र 18500 से अधिक थी?। वर्तमान में 15 वार्डों में निवासरत 20000 से अधिक की जनसंख्या है।नगर क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीने भी उपलब्ध है, जहां नये कार्यालय भवन के लिए 03 से 05 एकड़ जमीन आरक्षित है, नये नगरपालिका बाजार की जमीन आरक्षित है तथा प्रमुख जगहों में राजस्व बढ़ाने के दृष्टिकोण से शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण हेतु जगह आरक्षित है।
नगर में प्रवेश हेतु दो मुख्य मार्ग है जो एनएच.-30 से लगे प्राचीन सांधा रोड से प्रवेश मार्ग वहीं बायपास में अटल प्रवेश द्वार है जहां आवागमन के पर्याप्त फोरलेन सडक़े हैं।नगर सीमा में पर्याप्त सार्वजनिक भवन, सामुदायिक भवन, मांगलिक भवन, ऑडिटोरियम, इंडोर बैंडमिंटन कोर्ट, एमफी थियेटर स्थित है जहां निरंतर कार्यक्रम संचालित रहते हैं। नगर में 16 एकड़ में ऑक्सीजोन तथा पर्याप्त मात्रा में 13 जलाशय स्थित है। नगर में मुख्य रूप से दो बड़े खेल मैदान हैं जिसमें बड़े-बड़े सार्वजनिक, राजनैतिक कार्यक्रम होते रहते हैं, उसी प्रकार अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम को सर्वसुविधायुक्त खेल परिसर बनाया जा रहा है।
नगर सीमा में सिविल अस्पताल संचालित है जिसमें सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए हमारे मिनी स्टेडियम विवेकानंद परिसर को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। जो पूर्ण विकसित 100 बिस्तर की सिविल अस्पताल संचालित होने जा रहा है। नगर क्षेत्र में लगभग 65 फीसदी भूमि गैर कृषि भूमि है जो कि भविष्य में यहां के राजस्व बढ़ाने और व्यापार को बढ़ाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साबित होगा। नगर में सभी प्रकार के प्रमुख शासकीय कार्यालय संचालित है।नगर में पॉलिटेक्निक, नर्सिंग एवं एल.एल.बी. महाविद्यालय हेतु शासन से अनुशंसा प्राप्त हो चुकी है। भूमि आबंटन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। आगामी वर्षों में निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है। फिल्टर प्लांट से निरंतर पानी सप्लाई किया जाता है। नगर में 85 प्रतिशत सडक़ पक्की है।नगर में फायर ब्रिगेड, जे.सी.बी., स्काई लिफ्ट, सफाई वाहन पर्याप्त मात्रा में है।
नगर की इतनी सारी खूबियों से वाकिफ होने के बाद विभागीय मंत्री श्री साव ने बायपास रोड के 3 एकड़ जमीन मे नया नगर पालिका कार्यालय भवन बनाने के लिए 1.69 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक अजय चन्द्राकर, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष भंडार गृह आयोग चंदुलाल साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, भोजराज चन्द्राकर, मालकराम साहू, मिथलेश बैस, महेंद्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, अनुराग साहू, हिमांशु साहू, धनेश्वरी निर्मलकर, निशा वैष्णव, कमलेश चन्द्राकर, देवेंद्र साहू, थनेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।