धमतरी

कार पलटी, चालक की मौत
24-Apr-2025 4:20 PM
कार पलटी,  चालक की मौत

धमतरी, 24 अप्रैल। बेलरदोना-पांडुका मार्ग पर 22 अप्रैल की देर-शाम 6 बजे सडक़ हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। बेलरदोना और कोरगांव के बीच मोड़ पर चार पहिया वाहन सीजी 23 जे-7530 अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन चला रहे ओमप्रकाश सिन्हा की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

ओमप्रकाश सिन्हा 28 साल का था। वह बोईरगांव (मैनपुर) गरियाबंद का रहने वाला था। हादसे में उसके सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया। प्रधान आरक्षक वीरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि अस्पताल से मिले मर्ग रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


अन्य पोस्ट