धमतरी

मानिकपुरी पनिका समाज धमतरी का चुनाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 अप्रैल। मानिकपुरी पनिका समाज जिला धमतरी का चुनाव जिले के धार्मिक स्थल डोंगापथरा में सम्पन्न हुआ। चुनाव की सभी प्रक्रिया निर्वाचन नियमानुसार नामांकन फार्म भरवाकर और समाज के मतदाताओं द्वारा मतदान करवाकर किया गया।
जिसमें जिले का अध्यक्ष ग्राम साल्हेभाट निवासी रोहित दास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष ग्राम बोडरा निवासी अरुण दास मानिकपुरी, सचिव सुनील दास मानिकपुरी सिहावा, कोषाध्यक्ष मानदास मानिकपुरी ग्राम सिंधौरी और सहसचिव ग्राम कातलबोड निवासी शत्रुहन दास मानिकपुरी को चुना गया । वहीं संरक्षक ग्राम गेदरा निवासी कोमल दास मानिकपुरी और तेव दास मानिकपुरी को बनाया गया । इस चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने निर्वाचन अधिकारी चतुर दास लिलेश्वर दास और तेव दास की मुख्य भूमिका रही। इस महत्ती प्रक्रिया में जिले के सभी परिक्षेत्रों सिहावा ,कुरुद सलोनी सिधौंरी मोहदी आदि के स्वजातीय बन्धु माताएं और युवा वर्गों की सराहनीय उपस्थिति रहीं।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोहित दास मानिकपुरी ने सभी का आभार मानते हुए एकता भाईचारे के साथ संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए विकास की ओर आगे बढ़ाने की बात कही।