धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 23 अप्रैल को घड़ी चौक में आतंकवाद का पुतला जलाया। हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। दीप जलाकर शहीदों को याद किया गया। दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया।
युवा मोर्चा ने इस आयोजन के जरिए आतंक के खिलाफ आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत की युवा शक्ति आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है। देशवासियों से एकजुट होकर आतंक के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की गई।
इस मौके पर अविनाश दुबे, चेतन हिंदुजा, कैलाश सोनकर, विजय साहू, नीलेश लूनिया, अखिलेश सोनकर, कुलेश सोनी, विनय जैन, राजीव सिन्हा, पिंटू यादव, कोमल सार्वा, नील पटेल, महेन्द्र खंडेलवाल, अर्चना चौबे, श्यामा साहू, बिथिका विश्वास, चंद्रकला पटेल, पार्वती वाधवानी, सुशील तिवारी, विनोद राव रणसिंह, लता सोनी, नीतू त्रिवेदी, जय हिंदुजा, देवेश अग्रवाल, सूरज शर्मा, सुभाष चंद्राकर, चिराग आथा, ओमेश यादव, वेद प्रकाश साहू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।