धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 अप्रैल। पुलिस लाइन में रखे जब्त गाडिय़ों में कल दोपहर अचानक आग लग गई। ये सभी वाहन अपराध से संबंधित मामलों में जब्त किए गए थे। इन वाहनों की जल्द ही नीलामी की जानी थी। लेकिन अचानक आगजनी की घटना घटी। रुद्री थाना क्षेत्र का मामला है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते करीब 35 गाडिय़ां जलकर राख हो गए, इनमें कार और बाइक दोनों शामिल है। आग की लपटें 2 किमी तक ऊंची उठीं कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया।
दमकल की टीम को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से पुलिस विभाग को भारी नुकसान हुआ है। बताया गया कि रुद्री इलाके में पुलिस लाइन रक्षित आरक्षित केंद्र में कंडम किए गए वाहनों को रखा गया था। आग की लपटे करीब 2 किमी दूर से दिखाई पड़ रही थी। तुरंत सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बड़ी मशक्कत से काबू में पाया गया।
घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी
एसपी सूरज सिंह परिहार, एएसपी मणि शंकर चंद्रा सहित डीएसपी और और आर आई घटना स्थल पर पहुंचे। बता दे पुलिस लाइन के जस्ट बगल में जिला सेनानी लाइन है। जहां पर अग्निशमन वाहन भी रखे हुए थे। एएसपी मणि शंकर चंद्र ने बताया कि आग पर काबू में पा लिया है। पुलिस लाइन के मैदान में करीब 35 कार और मोटरसाइकिल वाहन में आग लगी है।