धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के निर्देशानुशार श्रीराम गौशाला सिलीडीह द्वारा गौ ग्राम जन जागरण हेतु रथयात्रा निकाली गई। जिसमें भखारा नपं अध्यक्ष ज्योति जैन, जनपद सभापति सिन्धु बैस सहित क्षेत्रीय नेताओं ने भाग लिया।
विधायक प्रतिनिधि हरख जैन ने बताया कि गौ ग्राम जन जागरण यात्रा के तहत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर गौसेवा, आत्मनिर्भर गौग्राम, स्वदेशी विचार और भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यात्रा का नेतृत्व गौमाता की प्रतिकृति युक्त विशेष वाहन करेगा, जिसके साथ-साथ प्रतिदिन गौ आरती, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, ग्रामजन संवाद के माध्यम से जनजागरण किया जाएगा।
आयोजन से जुड़े अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और स्वदेशी चेतना को पुनर्जीवित करने का महाअभियान है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को गौ आधारित आत्मनिर्भर ग्राम के रूप में विकसित करने जनमत तैयार करना है। यात्रा के माध्यम से गौमाता की महिमा, ग्राम्य स्वावलंबन, भारतीय संस्कृति और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर दुलार सिन्हा, पूर्णिमा साहू, रामविशाल साहू आदि उपस्थित थे।