धमतरी

जनपद सदस्य ने की जरूरतमंद महिला की मदद
19-Apr-2025 6:59 PM
जनपद सदस्य ने की जरूरतमंद महिला की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 19 अप्रैल। हाल ही में जनपद पंचायत नगरी क्षेत्र से निर्वाचित जनपद सदस्य क्षमा गजेन्द्र साहू ने पदभार ग्रहण करते ही जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। पद संभालने के कुछ ही दिनों के भीतर उन्होंने ग्राम उमरगांव की एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को तत्काल चिकित्सकीय सहायता दिलाने की पहल की।

क्षमा साहू द्वारा न केवल महिला को बिलासपुर सेंदरी स्थित मानसिक चिकित्सालय तक पहुँचाने में सहयोग किया गया, बल्कि उन्होंने 1000 की व्यक्तिगत आर्थिक सहायता भी प्रदान की, जिससे जरूरतमंद परिवार को तत्काल राहत मिली।

इस सेवा कार्य में ग्राम उमरगांव की सरपंच अंजना ध्रुव, टिकेश्वरी विश्वकर्मा, गजेन्द्र साहू एवं  कमलेश्वर कश्यप का भी सहयोग उल्लेखनीय रहा। जनपद सदस्य बनने के बाद क्षमा गजेन्द्र साहू का यह पहला सार्वजनिक सहयोग कार्य रहा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे जनसमस्याओं के प्रति गंभीर, संवेदनशील और समर्पित हैं। ग्रामवासियों ने उनके इस सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रकट की हैं।


अन्य पोस्ट