धमतरी

मोबाइल पर बात करते युवती का फिसला पैर, डैम में गिरी, युवकों ने जान बचाई
18-Apr-2025 2:46 PM
मोबाइल पर बात करते युवती का फिसला पैर, डैम में गिरी, युवकों ने जान बचाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 18 अप्रैल।
रुद्री डैम घूमने आई एक युवती का पैर फिसलने से मुख्य नहर में गिर गई। रुद्री डैम के मुख्य नहर में गिरने के बाद युवती डूबने लगी। गनीमत रही कि पास ही कुछ युवक नहा रहे थे, जिन्होंने तुरंत युवती को नहर में डूबते देखा तो छलांग लगाकर उसकी जान बचा ली। यह मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, बालोद की रहने वाली युवती धमतरी में रहकर डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। युवती 17 अप्रैल को दोपहर रुद्री डैम घूमने गई थी। मुख्य नहर के ऊपर पुल पर वह मोबाइल से बात कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वो नहर में गिर गई। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने के लिए आवाज लगाई।  

युवकों ने नहर में देखा युवती का हाथ
नहर में गिरने के बाद युवती डूबने लगी। उसके हाथ पानी के ऊपर दिखाई दे रहे थे, जिसे देखकर वहां नहा रहे दो युवक सुशांत सिंह ध्रुव और चेतन नेताम बिना देर किए जान जोखिम में डालते हुए नहर में छलांग लगा दी। नहर में मौजूद दोनों युवकों ने मिलकर युवती को बाहर निकाला। उस समय वह बेहोश थी और काफी पानी पी चुकी थी। सुशांत सिंह ने तुरंत पंपिंग कर पेट में भरा पानी बाहर निकाला। इसके बाद युवती धीरे-धीरे होश में आई। होश में आने के बाद युवकों ने उससे परिजनों का मोबाइल नंबर लिया और उन्हें घटना की जानकारी दी।

 

 

युवती को बचाने वाले सुशांत ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि नहर में एक युवती डूब रही थी। उसका बैग दिख रहा था। हमने नहर में कूदकर उसे बाहर निकाला तो वो बेहोशी की हालत में थी। पंपिंग के बाद वो होश में आई। इसके बाद उसके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें घटना की जानकारी दी।

इधर, डीएसपी मीना साहू ने बताया कि युवती बालोद जिले की रहने वाली है और वर्तमान में धमतरी में रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। वह रुद्री डैम घूमने आई थी, जहां उसका पैर फिसल गया। युवती नहर में गिर गई और डूबने लगी। युवती को तैरना नहीं आता था। समय रहते वहां नहा रहे दो युवकों की सूझबूझ और बहादुरी से उसकी जान बच सकी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को परिजनों के साथ रुद्री थाना ले आए। पूछताछ के बाद समझाइश देकर युवती को परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों की बहादुरी की सराहना की है।


अन्य पोस्ट