धमतरी

नक्शा प्रोजेक्ट के लिए सर्वेक्षण टीम को प्रशिक्षण
17-Apr-2025 3:49 PM
नक्शा प्रोजेक्ट के लिए सर्वेक्षण टीम को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 अप्रैल। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नक्शा प्रोजेक्ट के तहत 12 सर्वेक्षण टीमों को प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी और अपर कलेक्टर इंदिरा देवहरी के मार्गदर्शन में हुआ। नगर निगम क्षेत्र के 40 वार्डों और पेरी अर्बन ग्रामों के 12 क्लस्टर में फील्ड वेरिफिकेशन के लिए इन टीमों का गठन किया है। जिला के मास्टर ट्रेनर ने टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।

 

अपर कलेक्टर ने प्रोजेक्ट के महत्व पर बात की। उन्होंने बताया कि त्रुटिरहित अधिकार अभिलेख तैयार करने में सर्वे टीम की भूमिका अहम है। योजना के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन पर भी उन्होंने जानकारी दी। मुख्यालय तहसीलदार सूरज बंछोर और तहसीलदार नजूल जांच ख्याति कंवर ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार जितेंद्र गहरे, अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, राजस्व निरीक्षक, नगर निगम के अभियंता, सहायक राजस्व निरीक्षक, मुख्यालय पटवारी और पेरी अर्बन ग्रामों के हल्का पटवारी शामिल हुए। भू-अभिलेख शाखा के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट