धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 अप्रैल। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 134वीं जयंती ग्राम दुगली में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड अर्जुन मुंडा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अंबेडकर के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित माल्यार्पण पूजा-अर्चना कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल एवं प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा छग विशेष अतिथि शिशुपाल सोरी पूर्व विधायक कांकेर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, हिरासन उईके राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रभाग, कांति नाग महासचिव महिला प्रभाग़,विद्या सिदार प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, गुरु चरण नायक पूर्व विधायक झारखंड, दिवाकर पेंदराम राष्ट्रीय सचिव , बी पी एस नेताम पूर्व कलेक्टर, फूल सिंह नेताम कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छग, कमलेश ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा शासकीय सेवक संघ,जी आर राणा पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग,महेश गोटा अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, शिवचरण नेताम,संरक्षक जिला गोंड समाज थे ।
श्री मुंडा ने कहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने समाज के सबसे पिछड़ी पंक्ति में रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए संविधान में विभिन्न प्रावधान कर उन्हें सामाजिक रूप से समानता,बंधुत्व और न्याय प्रदान किया है ,समाज को उन पर गर्व है कि स्वयं शोषित ,पीडि़त होकर के समाज के लोगों को उनका अधिकार दिलाया है । इस हेतु बाबा साहेब का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर नीलकंठ टेकाम ने कहा है कि दुगली क्षेत्र में इस तरह का सार्वजिक आयोजन होना समाज के लिए जागरूकता तथा गौरव की बात है । सभा को शिशुपाल सोरी, हिरासन उईके , कांति नाग़ ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार मयाराम नागवंशी जिलाअध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद धमतरी एवं अध्यक्ष गोंडवाना समाज उपक्षेत्र दुगली ने व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन चिंता राम तुमरेटी के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर आदिवासी समाज प्रमुख मया राम नागवंशी जोहरलाल चंद्रवंशी, जितेंद्र वीर कुंजाम, दशरथ नेताम,बुधराम नेताम,अशोक साक्षी, डोमार सिंह ध्रुव ,राजा राम मंडावी, सुरेंद्र ध्रुव,कृतलाल मरकाम, विशाली राम ध्रुव,भूपेंद्र नेताम,रोहित दीवान,तुलसी मंडावी,कलावती मरकाम, रामकुवंर मंडावी, रोहित कोमरे मानसाय मरकाम,अश्वनी बंधु,हेमंत मंडावी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।