धमतरी
भड़सिवना में गोंडवाना समाज का तहसील स्तरीय वार्षिक सम्मेलन 19-20 को
16-Apr-2025 10:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 16 अप्रैल। आदिवासी गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी का तहसील स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 19 एवं 20 अप्रैल को उपक्षेत्र टांगापानी के ग्राम भड़सिवना में प्रस्तावित है । इस सम्मेलन में समाज के रूढिग़त रीति नीति ,संगठन, शिक्षा, संस्कार, साहित्य, संस्कृति, स्वरोजगार, धर्मांतरण, सहित कई मसलों पर चर्चा होगा। टांगापानी उपक्षेत्र के समस्त ग्राम के सामाजिक जनों के द्वारा उत्साहपूर्वक समाज के वार्षिक सम्मेलन की तैयारी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे