धमतरी

नपं. नगरी में हरीश साहू बने नेता प्रतिपक्ष
15-Apr-2025 3:42 PM
नपं. नगरी में हरीश साहू बने नेता प्रतिपक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंग गैन्दू के निर्देशानुसार शरद लोहाना अध्यक्ष जि़ला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने नगर पंचायत नगरी के नेता प्रतिपक्ष हरीश साहू की नियुक्ति की हैं।

विदित हो कि हरीश साहू दूसरे बार पार्षद बने है उन्हें नगरपंचायत का अच्छा अनुभव है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा इस नियुक्ति की जानकारी दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष, मलकीत सिंग गैन्दु प्रभारी महामंत्री, विनोद तिवारी संगठन प्रभारी धमतरी जि़ला, अंबिका मारकाम विधायक, भूषण साहू ब्लॉक अध्यक्ष नगरी को दी गई हैं। हरीश के नेताप्रतिपक्ष नियुक्ति पर सभी कांग्रेसजनों ने बधाई दी है।
 


अन्य पोस्ट