धमतरी

भाजपा-कांग्रेस ने मनाई अंबेडकर जयंती, एक जोड़े ने किया संवैधानिक विवाह
15-Apr-2025 3:26 PM
भाजपा-कांग्रेस ने मनाई अंबेडकर जयंती,  एक जोड़े ने किया संवैधानिक विवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 15 अप्रैल।
संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती मनाने होड़ सी लग गई, दलित समाज, अम्बेडकरवादी संगठन, कांग्रेस के अलावा भाजपा ने भी इस बार बाबा साहेब की जयंती मनाने पूरा उत्साह दिखाया। जिसके चलते नगर एवं गाँवों में भी अम्बेडकर को याद किया गया। नपं कुरुद, भखारा में भाजपा द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गये। एसटी,एससी, ओबीसी समाज द्वारा आदर्श विवाह और कांग्रेस ने पारम्परिक तरिके से बाबा अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देकर फोटो खिंचवाई। 

 कुरूद भाजपा द्वारा वार्ड क्रमांक 5 दलित बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने समतामूलक समाज निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित करने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि भानू चन्द्राकर ने बताया कि  कुरूद क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमा लगवाना भाजपा की देन है। इस मौके पर प्रभात बैस, योगेन्द्र सिन्हा, मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, रवि मानिकपुरी, मुलचंद सिन्हा, विकास चन्द्राकर, शत्रुघ्न साहु, किशोर यादव, चुनमुन चन्द्राकर, खिलेन्द्र देवांगन, दीलिप टंडन, खेमराज सिन्हा, राजु कुर्रे, बिसन कंवर, टिकेशेवर चन्द्राकर, राजु साहु, मन्नू विश्वकर्मा, भारती पंचायन, भूमिका सिन्हा, सरिता ओझा,अनुराधा साहु, ममता, कमिथला साहु, चित्रलेखा टंडन, विधा शर्मा, सुरेखा चन्द्राकर, संगीता सेन, श्यामा नगारची, हेमा सेन आदि उपस्थित थे। 

इसी तरह नगर पंचायत भखारा भठेली में अम्बेडकर जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपने सहयोगी पार्षद एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर अध्यक्ष ज्योति-हरख जैन ने बाबा साहेब को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।   

               
आदिवासी भवन कुरूद मे ओबीसी-एससी-एसटी समाज के बैनर तले संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया। जिसमे भारतीय संविधान की शपथ लेकर सतवंतसिंह महिलांग और भारती टंडन ने संवैधानिक विवाह किया। वर वधु को दांपत्य जीवन में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं देते हुए अधिवक्ता शत्रुहन साहू ने कहा कि इतिहास सीखने की चीज है, डूबने की नहीं, इतिहास की गलतियों को दोहराए बिना वर्तमान में मेहनत कर समाज के उज्जवल भविष्य के लिए काम करने की आवश्यकता हैं। आने वाले समय में  ओबीसी एससी एसटी एकता का प्रतीक बनेगा। हमें साथ मिलकर ऐसा समाज बनाना है जहां जाति वर्ग धर्म संप्रदायिक असमानता का कोई स्थान न हो, जहां सबको सम्मान और न्याय मिले। 

 

 

इस मौके पर बसंत ध्रुव, समारू सिन्हा, पुखराज ध्रुव, टिकेश्वर सिंह, शंकर दादा, युवराज साहू, गजेंद्र टंडन, बोधन ध्रुव, हरीशचंद्र मंडावी, देवनाथ नेताम, ओमप्रकाश बर्मन, ललित ठाकुर, संतोष सोरी, खेलन ध्रव,पोखराज, लकेश्वर, बालमुकुंद, धर्मेन्द्र, श्यामलाल नेताम, बोधन छेदया, रामायण ध्रुव, शंकर रात्रे, परमानंद, रोहित कुर्रे, तुलसीदास बंजारे, ओमप्रकाश बर्मन, राकेश पटेला, राजकुमार टंडन, यामिनी साहू, तामेश्वर, टिकेश्वर, भीखम,युगलकिशोर, भीम, कमलेश, नेकराम साहू, उदेराम पदाम, बोधन ध्रुव, सूरजप्रकाश डहरे आदि मौजूद थे। 

अन्य ग्राम पंचायतों की तरह देवरी में भी अंबेडकर  जयंती मनाई गई। जिसमें जनपद सभापति सिंधु बैस, सरपंच योगमाया साहू, यशवंत बैस आदि ग्रामीणों ने मिलकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस भवन कुरुद में भी हर साल की तरह संविधान निर्माता को याद किया गया। जिसमें राजकुमारी दीवान, रमेशर साहू, आशीष शर्मा, मनीष साहू, रमेश पाण्डेय, मनोज अग्रवाल, उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव, रवि, संतोष आदि कांग्रेसियों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देकर फोटो खिंचवाई ।


अन्य पोस्ट