धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 अप्रैल। सुशासन तिहार के एक शिविर में स्थानीय विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री बनाने की मांग की गई है। एक युवक ने बकायदा इस आशय का आवेदन भी दिया है।
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में मंत्री मंडल विस्तार की बाट जोहते जोहते संभावित मंत्रियों के समर्थकों की आंखें पथरा गई है। सरकार में नये मंत्रियों के शामिल करने संबधी तारीख पे तारीख की बातें मिडिया में सुन लोगों के कान पक गये हैं। लेकिन सरकार का स्वरूप नहीं बदल रहा। थकहार कर लोग अब सुशासन तिहार में लिखित आवेदन देकर समाधान की गुहार लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार के मंत्री मंडल विस्तार को लेकर एक साल से कयास लगाया जा रहा है। करीब 2 या 3 नये मंत्रियों की भर्ती सरकार में करने की घोषणा कई बार हो चुकी है। लेकिन किसी न किसी बहाने इसे टाल दिया जाता है। अनुभवी नेताओं को घर बिठा नये लोगों के सहारे चल रही सरकार के परफॉरमेंस को लेकर पार्टी के भीतर खाने में भी कई किस्म की बातें होने लगी है।
इसी क्रम में कुरुद विधानसभा के गौरव ग्राम मेघा के शिविर में यक्ष कुमार साहू ने आवेदन देकर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक अजय चन्द्राकर को फिर से मंत्री बनाने का लिखित आवेदन देकर पावती ली है। अब देखना है कि जिम्मेदार लोग इस युवक की मांग का समाधान कैसे करते हैं। यहाँ पर यह बताना लाजमी होगा कि कुरुद विधायक को मंत्री बनाने की मांग पूरे धमतरी जिले से हो रही है।