धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 अप्रैल। हनुमान जयंती के दिन कुरूद पहुंचे पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगर पंचायत में उपाध्यक्ष कक्ष का पूजा अर्चना करके उद्घाटन किया। भाजपा शासित निकाय में किसी कांग्रेसी नेता का ढोल नगाड़ों के साथ हुए स्वागत ने यहां के राजनीतिक फिजां में बदलाव का संकेत दे दिया है। इसको लेकर सियासी हल्कों में चर्चा का बाजार गर्म है।
शनिवार को कांग्रेस जनों के आमंत्रण पर कुरुद पहुंचे पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू का नपं उपाध्यक्ष देवव्रत साहू की अगुवाई में क्षेत्रिय कांग्रेसी नेताओं ने बड़े ही जोशीले अंदाज में स्वागत किया। तत्पश्चात श्री साहू ने पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर के गृह नगर वाली भाजपा शासित नगर पंचायत में कांग्रेसी पार्षद देवव्रत साहू को उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर अपना आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेसी विधायक स्व. डॉ.चन्द्रहास साहू के सपुत्र देवव्रत युवा नेता अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नगर विकास का काम करते हुए पार्टी की जड़ें मजबूत करेंगे। उपाध्यक्ष देवव्रत ने पूर्व गृह मंत्री को उनकी पेंटिंग भेंटकर आभार व्यक्त करते कहा कि परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों को साथ में लेकर कुरूद को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, प्रदेश सचिव तारिणी चंद्राकर, राजकुमारी दीवान, रमेशर साहू, प्रमोद, बसंत, राजू, शारदा साहू, प्रहलाद चन्द्राकर, सोहेन्द्र सिंह, गीताराम सिन्हा, पार्षद मनीष साहू, उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव, हेमलाल साहू, रविन्द्र साहू, इंद्रजीत सिंह, तुकेश साहू, संतोष प्रजापति, विकास शर्मा, लक्ष्मी, विनोद ढीमर, सोमप्रकाश साहू, तुलसी, संदीप, नीरा बाई, यशोदा, तमन्ना, नीरा, ऐश्वर्य, यशोदा, शिवांश, रणवीर, यक्ष, युवराज साहू आदि उपस्थित थे।