धमतरी

बिजली सबस्टेशन में भीषण आग, 800 मीटर जलकर राख, कई ट्रांसफार्मर डैमेज
13-Apr-2025 3:40 PM
बिजली सबस्टेशन में भीषण आग, 800 मीटर जलकर राख, कई ट्रांसफार्मर डैमेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 13 अप्रैल। धमतरी के भखारा में बिजली सब स्टेशन में रखे मीटर में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही बिजली विभाग में हडक़ंप मच गया। विभाग ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को भी तैनात किया गया।

12 अप्रैल की शाम को कनिष्ठ अभियंता छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पीछे पावर हाउस में चिंगारी निकली और देखते ही देखते ही चिंगारी के साथ धुंआ फैलने लगा। वहां रखे पुराने मीटर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

 मीटर कार्टून में बंधा हुआ था, इसलिए आग की लपटें और फैलने लगी।

भखारा स्थित बिजली आफिस मुख्य राजमार्ग किनारे होने की वजह से लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई। मौजूद लोगों ने बताया कि पॉवर हाउस में लगी आग से बीच-बीच में ब्लास्ट होने की आवाज आ रही थी। सूचना मिलते ही नगर पंचायत से टैंकर और स्थानीय लोग बाल्टी से पानी लेकर बुझाने की कोशिश कर रहे थे। तब तक लाइट बंद कर दिया गया था। लोगों ने बताया कि आग लगने के दौरान वहां पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बिजली ऑफिस में मौजूद नहीं था।

 

जांच के बाद ही पता चलेगा

छग स्टेट पावर लिमिटेड भखारा की सहायक यंत्री सीमा ठाकुर ने बताया कि सब स्टेशन के भीतर रखे बगैर उपयोग हुए वाले तकरीबन 700-800 पुराने मीटर जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की मुख्य वजह जांच करने से बाद पता चलेगा। अभी कुछ बता पाना मुश्किल होगा। शार्ट सर्किट के वजह से आगजनी नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट