धमतरी

जर्जर भवन के बदले प्रधानमंत्री आवास की मांग
11-Apr-2025 4:44 PM
 जर्जर भवन के बदले प्रधानमंत्री आवास की मांग

कॉलोनीवासियों ने दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 11 अप्रैल।
सरकार की आईएसएचडीपी योजना के बने 102 आवासों बेघर लोगों को निर्धारित दर पर आबंटित किया गया था। जो अब जर्जर हो गए हैं। खतरे के साये में रह रहे यहां के लोगों ने समाधान योजना के तहत नगर पंचायत में ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फिर से मकान बनवाने की मांग सरकार से की है। 

 ज्ञात हो कि नगर पंचायत कुरुद के वंदे मातरम वार्ड क्रमांक 15 में केन्द्र सरकार की आईएसएचडीपी योजना के तहत 102 मकान बनाए गए थे। इसके निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता को लेकर उस समय निकाय में पदस्थ कुछ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर और निलम्बन की कार्यवाही हुई थी। तब से सालों तक अधूरा निर्माण खंडहर की तरह अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाते खड़ा रहा। बेघर लोगों की परेशानी और पार्टी की हो रही बदनामी को देखते हुए तत्कालीन नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने जैसे जैसे स्लेब और मरम्मत कार्य करा कर सन 2017 एवं 2018 में इन भवनों को आबंटित कर दिया था। लेकिन निर्माण के शुरुआती दौर में बरती गई लापरवाही का खामियाजा यहाँ रह रहे लोगों को उठाना पड़ रहा है। दीवारों में लंबी चौड़ी दरार आ गई है, छत और छज्जा गिरने से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। 

जर्जर भवन में रह कर जैसे जैसे दिन काट रहे सं७तोष प्रजापति, इमरान खान पूनम जगवानी, सरिता तिवारी देवेंद्र सारथी आदि ने बताया कि वर्तमान में इन मकानों की स्थिति बहुत ही खस्ताहाल है, छत और छज्जा गिरने से अब तक कई लोग जख्मी हो चुके हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जर्जर भवन रहने से हम पर हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है। हमने पहले भी नपं अध्यक्ष और पार्षद को अपनी पीड़ा बताई पर सुनवाई नहीं हुई। लेकिन अब हमने बनाया हम ही संवारेंगे की बात कहने वाली ट्रिपल इंजन वाली सरकार आई है। इस लिए हमें भरोसा है कि हमारी मांग पर विचार कर हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। समाधान अभियान के तहत नगर पंचायत में आवेदन देने पहुंचे पार्षद पति प्रमोद साहू ने कहा कि वार्डवासियों की मांग जायज़ है, अटल आवास सच में जर्जर हो चुका है, इसमें ध्यान नही दिया गया तो कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। परिषद के माध्यम से उनकी मांग पूरा करने का प्रयास करेंगे।। 

 


अन्य पोस्ट