धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 अप्रैल। यूनिसेफ की केंद्रीय टीम ने कुरुद के दरबा का निरीक्षण किया। टीम ने जल जीवन मिशन के तहत गांव में चल रही रेट्रो फिटिंग और सोलर तकनीक से घरों में पानी सप्लाई की व्यवस्था देखी। सरपंच पूजा साहू ने टीम को तकनीक की पूरी जानकारी दी। उन्होंने गांव की आगामी पंचवर्षीय योजनाओं की भी जानकारी साझा की।
वीडब्ल्यूएससी के सदस्यों से टीम का परिचय कराया गया। उनके कार्यों की जानकारी भी दी गई। जल बहिनी की बैठकों और उनके कार्यों से भी टीम को अवगत कराया गया। इस मौके पर उपसरपंच गुलशन साहू, पंच दिनेश साहू, खेमचंद साहू, योगेश साहू, कमलेश साहू, कन्हैया, सोम साहू, ज्योति वर्मा, रामेश्वरी बंजारे, नूतन साहू, रेखा, सुमित्रा, पूर्णिमा साहू, कीर्ति, कलाबाई, चमेली साहू, पार्वती साहू, टिकेश्वरी साहू, कविता देवांगन, शशिकला, लक्ष्मी साहू, परमेश्वर साहू, अलख निर्मलकर, पीयूष, आकाश साहू, खिलेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।