धमतरी

5 करोड़ की लागत से बनेगा मल्टीपर्पस इंडोर हॉल
10-Apr-2025 4:12 PM
5 करोड़ की लागत से बनेगा मल्टीपर्पस इंडोर हॉल

  • खिलाडिय़ों को बैडमिंटन, जूडो, रेसलिंग सहित दूसरे इंडोर खेलों की सुविधा मिलेगी
  • आमातालाब के सामने वाले इंडोर स्टेडियम का होगा विस्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 अप्रैल।
शहर वासियों और खिलाडिय़ों को जल्द ही अत्याधुनिक मल्टीपर्पस इंडोर हॉल की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी शहर को 5 करोड़ रुपए की लागत से नए मल्टीपर्पस इंडोर हॉल की सौगात दी है। यह मल्टीपर्पस हॉल आमातालाब के सामने स्थित इंडोर स्टेडियम में बनेगा। इस नए हॉल के बन जाने के बाद इंडोर स्टेडियम में बेडमिंटन, जूडो, रेसलिंग, इंडोर बास्केटबॉल-वॉलीबॉल जैसे खेलों की सुविधा भी विकसित हो सकेगी। यह हॉल क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत बनेगा।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव से धमतरी शहर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने, खेलों के लिए उच्च स्तरीय अधोसंरचनाओं को विकसित कर स्थानीय खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से इंडोर हॉल बनाने की मंजूरी दी है। आमातालाब के सामने बने इंडोर स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार करने के लिए इस नए हॉल का निर्माण जल्द शुरू होगा। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए विस्तृत कार्य योजना और प्राक्कलन तैयार किया जा राजा है। कलेक्टर ने बताया कि नया हॉल 40 मीटर लंबा 20 मीटर चौड़ा और 12 मीटर ऊंचा होगा। इसमें दो बैडमिंटन कोर्ट बनाये जाएंगे। साथ ही महिला-पुरुष खिलाडिय़ों के लिए अलग अलग दो-दो चेंजिंग रूम भी बनेंगे।

इस हॉल के साथ वेट ट्रेनिंग उपकरणों सहित मिनी जिम भी स्थापित किया जाएगा। दो स्टोर रूम, दो मेडिकल रूम सहित तकनीकी कक्ष की भी सुविधा भी होगी। भवन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग, लाइटिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। पानी की सुविधा के लिए जरूरत के अनुसार बोरवेल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे। इस हॉल में पीने के पानी,पर्याप्त संख्या में शौचालय, स्नानागार, ड्रेनेज, वाशबेसिन आदि मूलभूत सुविधाएं रहेंगी।  

 

महापौर की मांग मुख्यमंत्री ने पूरी की
इस मल्टीपर्पस इंडोर हॉल की मांग महापौर रामू रोहरा ने मुख्यमंत्री से की थी। महापौर ने मुख्यमंत्री से अपनी भेंट के दौरान धमतरी शहर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने और खेलों के लिए उचित माहौल निर्मित करने के लिए खेल अधोसंरचनाओं के विस्तार की मांग की थी। उनकी यह मांग अब पूरी हो गई है। 

उन्होंने इंडोर हॉल निर्माण की मंजूरी पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा की शहर के खिलाडिय़ों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उनके अपने शहर में मिलेंगी। इससे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन होगा और धमतरी से भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। महापौर ने कहा कि शहर के विकास के लिए सरकार से हर संभव मांग की जाएगी और कोशिश रहेगी कि उन मांगों पर त्वरित कार्यवाही होकर उनकी मंजूरी मिल जाए। यह भी कहा कि अब ट्रिपल इंजन की सरकार है, तो धमतरी शहर के विकास में पैसे की कमी कहीं आड़े नहीं आएगी। शहर विकास के लिए मुख्यमंत्री ने भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट