धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 अप्रैल। हमर नगर हमर जिम्मेदारी की भावना के साथ नगर पंचायत भखारा भठेली को संवारने का काम नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन की अगुवाई वाली परिषद ने शुरू कर दिया है। जिसके तहत रामनवमी के दिन अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा की अनावरण के साथ चौक का लाईटिग एवं सौंदर्यीकरण किया गया ।
नगर पंचायत भखारा भठेली में मुलभुत सुविधाओं के लिए पार्षद टीम के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की जिम्मेदारी उठा चुकी प्रथम नागरिक ज्योति हरख जैन ने बताया कि कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर की परिकल्पना को सकार करने भखारा-भठेली में मुलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही इसे सजाने संवारने का कार्य आरंभ हो गया है। नगर में विकास की गति को आगे बढाने के लिए भठेली में दुर्गा मंच के पीछे साहू भवन पास एल आकार का शेड बनाने के लिए जगह का चयन, 15 बाय 35 मीटर का सार्वजनिक डोम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
नगर पंचायत में आय बढ़ाने और भवन बनाने सडक़ किनारे की शासकीय जमीनों को शासन से नगर पंचायत में हस्तांतरण करने प्रक्रिया जारी है। बरसों से घास भूमि में निवास कर रहे लोगों को भू अधिकार पट्टा मिले ऐसा हम सबका मानना है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए घास भूमि को नजुल कराने के लिए कलेक्टर के पास आवेदन प्रेषित हो चुका है । इस प्रक्रिया को आगे बढाने प्राथमिकता के साथ संज्ञान में रखे है। हाय मस्ट लाईट रामलीला मैदान और बाजार हाट में लगने वाले है। साथ ही नगर के चौक चौराहे पर भी हाय मस्ट लाईट लगाने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पूरे आउटर क्षेत्रों में लाइटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ है।छह दुकान बनकर तैयार है जिसमें चार दुकानों की टेंडर लगाया जाएगा। पेयजल व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। जहाँ पानी की किल्लत की शिकायत मिल रही है टैंकर से सप्लाई की जा रही है। कोलियारी रोड और वार्ड में पानी टंकी तेज गति से निर्माणाधीन है। अगले वर्ष से नगरवासियों को शुद्ध और मीठा पानी मिलने लगेगा। टेप नल और सप्लाई लाईन को दुरूस्त करने कर्मचारियों को जवाबदेही दी गई है। इसके अलावा नगर में बंद पडे हैण्डपम्प को सुधारा जा रहा है। जिसमें संचालन के लिए सर्वे किया जा चुका है। साफ सफाई को दुरस्त करने आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यालय में पांच स्थाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए व्यवस्था बनाने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
हमारी परिषद हमर नगर हमर जिम्मेदारी के तहत नगर विकास के लिए संकल्पित होकर काम कर रही हैं। आने वाले दिनों में लोगों को इसका सकरात्मक लाभ मिलने लगेगा।